करनाल: रविवार को हरियाणा के जिला करनाल में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने तीन बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 8 बाइकें भी बरामद की गई है. नशा और महंगे शौक को पूरा करने की लत के चलते आरोपी पहले भी कई बार लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
स्पेशल अभियान में बड़ी सफलता: एंटी ऑटो थेफ्ट टीम द्वारा वाहन चोरी की वारदातों को कम करने के लिए स्पेशल अभियान चलाया गया था. जिसमें शनिवार शाम को सिटी, सिविल व सेक्टर 32,33 थाना में वाहन चोरी मुकदमों को लेकर छानबीन की गई. जिसके तहत तीन आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से चोरी की गई बाइक भी बरामद की गई है.
3 आरोपी गिरफ्तार: डीएसपी गौरव फोगाट ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम के इंचार्ज रोहताश के नेतृत्व में पहले आरोपी बिजेन्द्र वर्मा वासी कैथल रोड को गिरफ्तार किया गया था. जिससे चोरी की 3 बाइकें बरामद हुई. आरोपी रणजीत वासी आर के पुरम जो मूल रूप से बिहार के रहने वाला है, उसके पास से भी चोरी की गई दो बाइकें बरामद की गई. इसके अलावा राहुल वासी कुंजपुरा रोड को चोरी की 3 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों पर कई मामले दर्ज: DSP गौरव फोगाट ने बताया कि आरोपी बिजेन्द्र वर्मा के ऊपर 5 मामले पहले भी बाइक चोरी के दर्ज हैं. जिसमें आरोपी पहले जेल काट चुका है और अभी जमानत पर बाहर चल रहा था. वहीं, दूसरे आरोपी रणजीत पर पहले स्नैचिंग व बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं. आरोपी अभी जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था. जबकि राहुल पर पहले कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
ये भी पढ़ें: पानीपत में 24 घंटे के भीतर गन प्वाइंट पर लूट की 4 वारदातें, पुलिस के हाथ खाली
न्यायिक हिरासत में आरोपी: पहली बार ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. टीम के इंचार्ज रोहताश ने बताया कि आरोपी नशा करने का आदी है. आरोपी नशा पूर्ति व अपने शौक पूरे करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करता था. आरोपी के कब्जे से दूसरी चोरीशुदा मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. टीम इंचार्ज रोहताश ने बताया कि आरोपी बिना अधिकृत पार्किंग के खडी मोटरसाइकिल में डुप्लीकेट चाबी लगाकर या लॉक खुली मोटरसाइकिल को डायरेक्ट स्टार्ट करके ले जाता था. उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.