करनालः हरियाणा में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. करनाल में बीते 24 घंटे में कोरोना का तीसरा मामला भी सामने आ चुका है. संक्रमित युवक दिल्ली से करनाल आया था. कोरोना संक्रमित करनाल के उत्तम नगर का रहने वाला. फिलहाल पुलिस ने उत्तम नगर इलाके को सील कर दिया है.
करनाल में मंगलवार को एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. कोरोना संक्रमित मरीज करनाल के उत्तम नगर का रहने वाला है. जो बीते दिनों दिल्ली से अपने घर करनाल लौटा है. संक्रमित की उम्र करीब 19 साल बताई जा रही है. करनाल में बीते 24 घंटें में कोरोना का ये तीसरा मामला सामने आया है.
पूरे परिवार के लिए गए सैंपल
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके अलावा पूरे इलाके को सील कर कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार के सदस्यों के भी लिए सैंपल लिए गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाके में मौजूद लोगों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम की कंपनी ने बनाया सस्ता वेंटिलेटर, कोरोना मरीजों के लिए साबित हो सकता है 'संजीवनी'
करनाल में 3 एक्टिव केस
इस मामले को लेकर करनाल सीएमओ अश्वनी कुमार आहूजा ने बताया कि करनाल में कोरोना के 3 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज आदर्श अस्पताल में चल रहा है. इनमें से दो की हिस्ट्री दिल्ली ट्रेवलिंग की है जो हाल ही में 3 - 4 दिन पहले की है. उन्होंने बताया मरीजों के परिवार को भी क्वारंटीन कर दिया गया है.