ETV Bharat / state

करनाल: इन्द्री में चोरों ने लगाई दो एटीएम में सेंध, नहीं निकाल पाए पैसे - हरियाणा खबर

करनाल के इन्द्री हलके में चोरों ने एटीएम लूटने की कोशिश की. एटीएम मशीन न खुलने से बड़ा नुकसान होने से बच गया.

Thieves -failed -to -rob -ATM -machine
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 9:20 PM IST

करनाल: इन्द्री हलके में अज्ञात चोर दो बैंको के एटीएम को लूटने में नाकाम रहें. एचडीएफसी व आईसीआईसी बैंक की एटीएम मशीन के कैबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया.

चोरों ने एटीएम लूटने की कोशिश की

गौरतलब है कि गार्ड होने के बावजूद यह घटना घटी, लेकिन चोर मशीनों में रखे पैसों को ले जाने में सफल नहीं हो सके जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू की.

सूत्रों के मुताबिक चोरों ने सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन के कैबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों की तारे तोड़ी फिर इसके बाद मशीन को खोलने की कोशिश की, लेकिन इसमें वो कामयाब नहीं हो सकी.

चोर एटीएम मशीन के कैबिन में लगे शीशे को तोड़ कर बैंक में जा घुसे, लेकिन वहां भी उनको कोई नकदी नहीं मिल सकी. ऐसा लग रहा है कि चोर को शीशा को तोड़ते समय चोट लग गई जिससे उनके खून के निशान फर्श पर लगे मिले है. पुलिस बैंक के गार्ड से पूछताछ कर रही है और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चैक की जा रही है.

करनाल: इन्द्री हलके में अज्ञात चोर दो बैंको के एटीएम को लूटने में नाकाम रहें. एचडीएफसी व आईसीआईसी बैंक की एटीएम मशीन के कैबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया.

चोरों ने एटीएम लूटने की कोशिश की

गौरतलब है कि गार्ड होने के बावजूद यह घटना घटी, लेकिन चोर मशीनों में रखे पैसों को ले जाने में सफल नहीं हो सके जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू की.

सूत्रों के मुताबिक चोरों ने सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन के कैबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों की तारे तोड़ी फिर इसके बाद मशीन को खोलने की कोशिश की, लेकिन इसमें वो कामयाब नहीं हो सकी.

चोर एटीएम मशीन के कैबिन में लगे शीशे को तोड़ कर बैंक में जा घुसे, लेकिन वहां भी उनको कोई नकदी नहीं मिल सकी. ऐसा लग रहा है कि चोर को शीशा को तोड़ते समय चोट लग गई जिससे उनके खून के निशान फर्श पर लगे मिले है. पुलिस बैंक के गार्ड से पूछताछ कर रही है और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चैक की जा रही है.

Intro:करनाल के इन्द्री हलके में अज्ञात चोरों ने इन्द्री के दो बैंकों की एटीएम में लगाई सेंध, एचड़ीएफसी व् आई सी आई सी बैंक की एटीएम मशीन के कैबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों की तोड़ी तारे , एटीएम मशीनों में गार्ड होने के बावजूद चोरों ने लगादी सेंध,पर मशीनों को खोलने में नहीं हुए कामयाब चोर जिसके कारण बड़ा नुक्सान होने से बचा,पुलिस ने मौके पर पहुँच जांच की शुरू। Body:करनाल में इन्द्री हलके के बस स्टैंड़ के पास बने दो बैंकों की एटीएम मशीनों में अज्ञात चोरों ने देर रात सेंध लगा दी लेकिन चोर मशीनों में रखे पैसों को ले जाने में कामयाब नहीं हो सके। एचड़ीएफसी व आईसीआईसी बैंक जोकि मेहता मार्किट में साथ साथ ही है की एटीएम मशीनों में गार्ड होने के बावजूद चोरों ने सेंध लगा दी। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने सबसे पहले एचड़ीएफसी बैंक की एटीएम मशीन के कैबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों की तारे तोड़ दी। इसके बाद उन्होनें मशीन को खोलने की कोशिश की लेकिन इसमें वो कामयाब नहीं हो सके। चोर एटीएम मशीन के कैबिन में लगे शीशे को तोड़ कर बैंक में जा घुसे लेकिन वहां भी उनको कोई नकदी नहीं मिल सकी। चोरों को शीशे को तोड़ते समय चोट लग गई जिससे उनके खून के निशान फर्श पर लगे मिले है। इन दोनों एटीएम मशीनों के ना खुलने से चोर पैसे ले जाने में कामयाब नहीं हो सके।Conclusion: वीओ - इस बारे में इन्द्री एसएचओं सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि दो बैंकों में एटीएम मशीनों को तोडऩे की सूचना मिली है। बैंक के गार्ड से पुलिस पूछताछ कर रही है। मौके पर एफएसएल की टीम बुलाई गई है जोकि सारे तथ्यों को जुटा रही है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चैक की जा रही है। वहीं इस बारे में बैंक अधिकारी ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

बाइट - सुरेंद्र सिंह - एसएचओ इंद्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.