ETV Bharat / state

घेवर और फिरनी से जरा बचके ! सेहत के लिए हो सकता है हानिकारक

करनाल शहर में इन दिनों खुले में पूंडरी कस्बे की फिरनी बेची जा रही है. जो घेवर और फिरनी धड़ल्ले से बेचा जा रहा वो आपकी सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है.

author img

By

Published : Jul 25, 2019, 11:34 PM IST

फिरनी और घेवर

करनाल: सीएम सिटी करनाल में पूंडरी कस्बे की फिरनी घेवर ने धूम मचा दी है. ये मिठाई तीज के त्यौहार में सबसे ज्यादा खाई जाती है. इन दिनों ये मिठाई आपको करनाल की सड़कों पर खड़ी गाड़ियों में मिल जाएगी. घेवर बेचने वालों ने बताया कि एक सीजन में फिरनी बेच कर दस लाख तक की कमाई की जाती है.

क्लिक कर देखें वीडियो

अब इस मामले में गौर करने वाली बात ये है कि सड़क किनारे फिरनी बेचने वालों के पास किसी तरह का कोई लाइसेंस या परमिशन नहीं है. जिससे ये पता किया जा सके कि ये मिठाईयां सेहत के लिए हानिकारक है या नहीं.

अब ऐसे में ये तो साफ है कि स्वास्थ्य विभाग की आंखों में धूल झोंक कर ये लोग फिरनी बेच रहे हैं और आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

करनाल: सीएम सिटी करनाल में पूंडरी कस्बे की फिरनी घेवर ने धूम मचा दी है. ये मिठाई तीज के त्यौहार में सबसे ज्यादा खाई जाती है. इन दिनों ये मिठाई आपको करनाल की सड़कों पर खड़ी गाड़ियों में मिल जाएगी. घेवर बेचने वालों ने बताया कि एक सीजन में फिरनी बेच कर दस लाख तक की कमाई की जाती है.

क्लिक कर देखें वीडियो

अब इस मामले में गौर करने वाली बात ये है कि सड़क किनारे फिरनी बेचने वालों के पास किसी तरह का कोई लाइसेंस या परमिशन नहीं है. जिससे ये पता किया जा सके कि ये मिठाईयां सेहत के लिए हानिकारक है या नहीं.

अब ऐसे में ये तो साफ है कि स्वास्थ्य विभाग की आंखों में धूल झोंक कर ये लोग फिरनी बेच रहे हैं और आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

Intro:सी एम् सिटी करनाल में पूंडरी कस्बा की बनी फिरनी घेवर ने मचाई धूम , शहर के हर कोने में खड़ी बड़ी बड़ी गाड़ियों में बिक रही फिरनी , लाखों रूपये की फिरनी बेच स्वास्थ्य विभाग को दिखा रहे ठेंगा , आँखे मूंदे बैठा स्वास्थ्य विभाग , बिना कीसी परमिशन व् लाइसेंस के बिक रही फिर्नियाँ और घेवर , लोगो के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलावाड।



Body:जी हाँ हम बात कर रहे हैं तीज के त्यौहार के दिनों में बिकने वाली मिठाई फिरनी व् घेवर की। जैसे ही सीजन शुरू होता हैं सी एम् सिटी में सैंकड़ो ऐसी गाड़ियां सडको के किनारे खड़ी मिल जाएँगी जो हर रोज आते जाते राहगीरों को फिरनी घेवर बेचकर चांदी कूट रहे हैं। बेचने वालो ने बताया की एक सीजन में दस लाख की फिरन बेचकर कमाई की जाती हैं। परन्तु उनके पास कोई भी परमिशन या लाइसेंस नहीं हैं जो की आम हलावाई दुकानदारों को लेना होता हैं ना ही कोई ऐसी मंजूरी हैं की इनका माल सौ प्रतिशत स्वास्थ्य के लिए ठीक हैं या हानिकारक हैं। स्वास्थ्य विभाग अनजान हैं और सोया पड़ा हैं। Conclusion:वीओ - जब हमने इस बारे बात की फिरनी बेचने वाले दुकानदार ने बताया की वह रोजगार के लिए खड़े हैं। पूंडरी से यहाँ बेचने के लिए आते है, रात को वापिस चले जाते हैं।

परन्तु लाखों कमाने वाले ये लोग स्वास्थ्य विभाग की आँखों में धुल झोंक रहे हैं। सडको के किनारे धुल भरी गंदगी वाली फिरनी बेच रहे हैं जिनको कोई चैक नहीं करता। आम आदमी के स्वाथ्य के साथ खिलवाड हो रहा हैं।

बाईट --- फिरनी बेचने वाला - नरेश कुमार
बाईट -- CMO - रमेश कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.