करनाल: सीएम सिटी करनाल में पूंडरी कस्बे की फिरनी घेवर ने धूम मचा दी है. ये मिठाई तीज के त्यौहार में सबसे ज्यादा खाई जाती है. इन दिनों ये मिठाई आपको करनाल की सड़कों पर खड़ी गाड़ियों में मिल जाएगी. घेवर बेचने वालों ने बताया कि एक सीजन में फिरनी बेच कर दस लाख तक की कमाई की जाती है.
अब इस मामले में गौर करने वाली बात ये है कि सड़क किनारे फिरनी बेचने वालों के पास किसी तरह का कोई लाइसेंस या परमिशन नहीं है. जिससे ये पता किया जा सके कि ये मिठाईयां सेहत के लिए हानिकारक है या नहीं.
अब ऐसे में ये तो साफ है कि स्वास्थ्य विभाग की आंखों में धूल झोंक कर ये लोग फिरनी बेच रहे हैं और आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.