ETV Bharat / state

गन प्वाइंट पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की अवैध गन और लाइसेंसी रिवॉल्वर - करनाल में स्नैचर गिरफ्तार

पुलिस ने गन प्वाइंट पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता अमित कुमार सदर थाने में 30दिसंबर 2021 को एक शिकायत दी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया

Snatcher Arrest In Karnal
गन प्वाइंट पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की अवैध गन और लाइसेंसी रिवॉल्वर
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 2:18 PM IST

करनाल: पुलिस ने गन प्वाइंट पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की (Snatcher Arrest In Karnal) है. इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता अमित कुमार सदर थाने में 30 दिसंबर 2021 को एक शिकायत दी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को जींद दनियालपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि वह और उसका एक साथी बलिन्द्र बलडी गांव औक संगोहा गांव के शराब ठेकों से कैश इक्ट्ठा करके उस कैश को गांव कुशली के ठेके पर देकर अपनी-अपनी मोटरसाईकिलों पर सवार होकर करनाल की तरफ आ रहे थे. रात के समय करीब 10 बजे जब वह अल्फा सिटी के पास इन्द्री करनाल रोड पर पंहुचा तो पीछे से एक मोटरसाईकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति आए और उन्होने उसकी मोटरसाईकिल के आगे अपनी मोटरसाईकिल लगा दी.

उसको नीचे गिराकर उसको पास के खेत में खींच कर ले गए. इतनें में ही एक तीसरा युवक वहां आया और उसको पिस्तौल दिखाकर जो कुछ भी उसके पास था. सब कुछ देने को कहा और उससे दो मोबाइल फोन और 14 हजार 300 रूपये की नगदी छीनकर मौका से फरार हो गए. इस संबंध में अमित कुमार उपरोक्त के ब्यान पर थाना सदर करनाल में बाईक सवार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379ए आईपीसी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

मामले की आगामी तफ्तीश सीआईए वन की टीम को सौंपी गई. तफ्तीश के दौरान एएसआई प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में टीम द्वारा 5 जून को एक आरोपी सुनिल कुमार को विश्वसनीय सूचना पर दनियालपुर रोड से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने दो अन्य साथियों गुरजंट और शेरा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया.

आरोपी ने खुलासा किया कि वह शराब का नशा करने का आदी है और शराब का नशा करने के लिए रूपयों के लिए व शराब के नशे में ही उपरोक्त वारदात को अंजाम देकर अपने साथियों सहित मौका से फरार हो गया था. आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल उसकी 32 बोर की लाईसेंसी रिवाल्वर और एक अवैध गन 12 बोर और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

हरियाणा की विश्नसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

करनाल: पुलिस ने गन प्वाइंट पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की (Snatcher Arrest In Karnal) है. इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता अमित कुमार सदर थाने में 30 दिसंबर 2021 को एक शिकायत दी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को जींद दनियालपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि वह और उसका एक साथी बलिन्द्र बलडी गांव औक संगोहा गांव के शराब ठेकों से कैश इक्ट्ठा करके उस कैश को गांव कुशली के ठेके पर देकर अपनी-अपनी मोटरसाईकिलों पर सवार होकर करनाल की तरफ आ रहे थे. रात के समय करीब 10 बजे जब वह अल्फा सिटी के पास इन्द्री करनाल रोड पर पंहुचा तो पीछे से एक मोटरसाईकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति आए और उन्होने उसकी मोटरसाईकिल के आगे अपनी मोटरसाईकिल लगा दी.

उसको नीचे गिराकर उसको पास के खेत में खींच कर ले गए. इतनें में ही एक तीसरा युवक वहां आया और उसको पिस्तौल दिखाकर जो कुछ भी उसके पास था. सब कुछ देने को कहा और उससे दो मोबाइल फोन और 14 हजार 300 रूपये की नगदी छीनकर मौका से फरार हो गए. इस संबंध में अमित कुमार उपरोक्त के ब्यान पर थाना सदर करनाल में बाईक सवार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379ए आईपीसी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

मामले की आगामी तफ्तीश सीआईए वन की टीम को सौंपी गई. तफ्तीश के दौरान एएसआई प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में टीम द्वारा 5 जून को एक आरोपी सुनिल कुमार को विश्वसनीय सूचना पर दनियालपुर रोड से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने दो अन्य साथियों गुरजंट और शेरा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया.

आरोपी ने खुलासा किया कि वह शराब का नशा करने का आदी है और शराब का नशा करने के लिए रूपयों के लिए व शराब के नशे में ही उपरोक्त वारदात को अंजाम देकर अपने साथियों सहित मौका से फरार हो गया था. आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल उसकी 32 बोर की लाईसेंसी रिवाल्वर और एक अवैध गन 12 बोर और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

हरियाणा की विश्नसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.