ETV Bharat / state

Shardiya Navratri 2023: इस बार हाथी पर सवार होकर आ रही दुर्गा मां, मुर्गे पर करेंगी प्रस्थान, इन राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत - शारदीय नवरात्रि 2023

Shardiya Navratri 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक है. इस बार माता रानी हाथी पर सवार होकर आ रही हैं और वो मुर्गे पर प्रस्थान करेंगी. ये योग कई राशियों के लिए शुभ बन रहे हैं और कुछ राशियों के लिए अशुभ.

shardiya navratri 2023
shardiya navratri 2023
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 14, 2023, 7:52 AM IST

Updated : Oct 15, 2023, 6:17 AM IST

इस बार हाथी पर सवार होकर आ रही दुर्गा मां, मुर्गे पर करेंगी प्रस्थान, इन राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत

करनाल: हिंदू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो गई है. आज से अगले 9 दिनों तक घर-घर में मां दुर्गा की पूजा-उपासना की जाएगी. का आगमन हो जाएगा. शारदीय नवरात्रि आज से 23 अक्टूबर तक है. नवरात्रों के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस बार शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएगी.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2023: जानिए किस दिन से हो रही है शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, कलश स्थापना शुभ मुहूर्त और पूजा का विधि-विधान

पंडित विश्वनाथ ने बताया कि शास्त्रों के मुताबिक रविवार और सोमवार के दिन अगर नवरात्रि की शुरुआत होती है, तो माता रानी हाथी पर सवार होकर आती हैं. हाथी धीमी चाल में चलता है. हाथी को सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार माता रानी के हाथी पर सवार होकर आने से मानव जीवन में काफी खुशहाली आएगी. हर इंसान के घर सुख समृद्धि और धन की वर्षा होगी.

जो भी इंसान इस साल किसी भी काम को करने की सोचेगा. उसमें उसको काफी वृद्धि होगी. माता का हाथी पर सवार होकर आना किसानों के लिए अच्छा माना जा रहा है. माना जा रहा है कि इससे फसलों की पैदावार अच्छी हो सकती है.

मां दुर्गा अपने वाहन मुर्गे पर बैठकर करेंगी प्रस्थान: पंडित विश्वनाथ ने बताया कि नवरात्रि अगर मंगलवार या शनिवार को समाप्त होते रहे हैं. इस दौरान माता रानी मुर्गे पर सवार होकर वापसी करती है. ज्योतिष के अनुसार ये योग काफी अशुभ माना जा रहा है, क्योंकि गणना के अनुसार मुर्गे पर माता रानी का सवार होकर जाना कई प्रकार की आपदाओं को लेकर आने का संकेत है.

पंडित विश्वनाथ ने बताया कि जिस प्रकार मुर्गा सुबह 4 बजे बांग देता है या फिर किसी खतरे से पहले वो बाग देता है. उसी तरह ये संकेत है कि वो मानव को संचित कर रहा है कि आपके जीवन में कठिनाइयां आने वाली हैं. जिसका सामना आपको निडरता से करना है. ज्योतिष के अनुसार इससे देश में महंगाई बढ़ सकती है और शासन परिवर्तन भी हो सकता है.

इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव: पंडित विश्वनाथ ने बताया कि ज्योतिष के अनुसार माता रानी इस बार हाथी पर सवार होकर आ रही है. जो काफी शुभ माना जा रहा है. मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशियों के लोगों के लिए ये काफी शुभ माना जा रहा है. इन लोगों का स्वास्थ्य भी काफी बेहतर रहेगा, नौकरी से लेकर व्यापार तक काफी लाभ मिलेगा. इस राशि के जातक जिस भी काम में पैसा लगाएंगे. उसमें चार गुना तक बढ़ोतरी होने के योग बन रहे हैं. इन लोगों के परिवार में काफी खुशहाली बनी रहेगी और पूरा वर्ष खुशी-खुशी बीतेगा.

इससे बच्चों और बुजुर्गों का स्वास्थ्य भी काफी बेहतर रहेगा. परिवार में सुख समृद्धि बनी रहेगी. इस बार माता रानी के मुर्गे पर सवार होकर जाने से तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों को काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इस राशि के जो भी जातक राजनीति में हैं. उनको भी राजनीति से संबंधित काम करने में काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि इस राशि के लोगों के लिए राजनीतिक करियर कुछ खास अच्छा नहीं रहने वाला.

ये भी पढ़ें- Sharadiya Navratri 2023: इन राशियों पर बरसेगी माता रानी की कृपा, ऐसे करें जगत जननी को प्रसन्न

किसी भी नए काम में पैसा लगाने से इन लोगों को बचाना चाहिए. स्वास्थ्य को लेकर भी काफी गंभीर होने की आवश्यकता है. कोई भी काम करें, तो सोच समझ कर करें और अपने घर से निकलते समय अगर आप वाहन लेकर निकलते हैं, तो आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है. किसी के साथ लड़ाई झगड़े से बचना चाहिए, क्योंकि आपके किसी से लड़ाई झगड़ा होने के संकेत हैं. माता रानी की कृपा पाने के लिए उसका गुणगान करें और उसकी पूजा अर्चना करें.

इस बार हाथी पर सवार होकर आ रही दुर्गा मां, मुर्गे पर करेंगी प्रस्थान, इन राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत

करनाल: हिंदू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो गई है. आज से अगले 9 दिनों तक घर-घर में मां दुर्गा की पूजा-उपासना की जाएगी. का आगमन हो जाएगा. शारदीय नवरात्रि आज से 23 अक्टूबर तक है. नवरात्रों के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस बार शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएगी.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2023: जानिए किस दिन से हो रही है शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, कलश स्थापना शुभ मुहूर्त और पूजा का विधि-विधान

पंडित विश्वनाथ ने बताया कि शास्त्रों के मुताबिक रविवार और सोमवार के दिन अगर नवरात्रि की शुरुआत होती है, तो माता रानी हाथी पर सवार होकर आती हैं. हाथी धीमी चाल में चलता है. हाथी को सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार माता रानी के हाथी पर सवार होकर आने से मानव जीवन में काफी खुशहाली आएगी. हर इंसान के घर सुख समृद्धि और धन की वर्षा होगी.

जो भी इंसान इस साल किसी भी काम को करने की सोचेगा. उसमें उसको काफी वृद्धि होगी. माता का हाथी पर सवार होकर आना किसानों के लिए अच्छा माना जा रहा है. माना जा रहा है कि इससे फसलों की पैदावार अच्छी हो सकती है.

मां दुर्गा अपने वाहन मुर्गे पर बैठकर करेंगी प्रस्थान: पंडित विश्वनाथ ने बताया कि नवरात्रि अगर मंगलवार या शनिवार को समाप्त होते रहे हैं. इस दौरान माता रानी मुर्गे पर सवार होकर वापसी करती है. ज्योतिष के अनुसार ये योग काफी अशुभ माना जा रहा है, क्योंकि गणना के अनुसार मुर्गे पर माता रानी का सवार होकर जाना कई प्रकार की आपदाओं को लेकर आने का संकेत है.

पंडित विश्वनाथ ने बताया कि जिस प्रकार मुर्गा सुबह 4 बजे बांग देता है या फिर किसी खतरे से पहले वो बाग देता है. उसी तरह ये संकेत है कि वो मानव को संचित कर रहा है कि आपके जीवन में कठिनाइयां आने वाली हैं. जिसका सामना आपको निडरता से करना है. ज्योतिष के अनुसार इससे देश में महंगाई बढ़ सकती है और शासन परिवर्तन भी हो सकता है.

इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव: पंडित विश्वनाथ ने बताया कि ज्योतिष के अनुसार माता रानी इस बार हाथी पर सवार होकर आ रही है. जो काफी शुभ माना जा रहा है. मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशियों के लोगों के लिए ये काफी शुभ माना जा रहा है. इन लोगों का स्वास्थ्य भी काफी बेहतर रहेगा, नौकरी से लेकर व्यापार तक काफी लाभ मिलेगा. इस राशि के जातक जिस भी काम में पैसा लगाएंगे. उसमें चार गुना तक बढ़ोतरी होने के योग बन रहे हैं. इन लोगों के परिवार में काफी खुशहाली बनी रहेगी और पूरा वर्ष खुशी-खुशी बीतेगा.

इससे बच्चों और बुजुर्गों का स्वास्थ्य भी काफी बेहतर रहेगा. परिवार में सुख समृद्धि बनी रहेगी. इस बार माता रानी के मुर्गे पर सवार होकर जाने से तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों को काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इस राशि के जो भी जातक राजनीति में हैं. उनको भी राजनीति से संबंधित काम करने में काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि इस राशि के लोगों के लिए राजनीतिक करियर कुछ खास अच्छा नहीं रहने वाला.

ये भी पढ़ें- Sharadiya Navratri 2023: इन राशियों पर बरसेगी माता रानी की कृपा, ऐसे करें जगत जननी को प्रसन्न

किसी भी नए काम में पैसा लगाने से इन लोगों को बचाना चाहिए. स्वास्थ्य को लेकर भी काफी गंभीर होने की आवश्यकता है. कोई भी काम करें, तो सोच समझ कर करें और अपने घर से निकलते समय अगर आप वाहन लेकर निकलते हैं, तो आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है. किसी के साथ लड़ाई झगड़े से बचना चाहिए, क्योंकि आपके किसी से लड़ाई झगड़ा होने के संकेत हैं. माता रानी की कृपा पाने के लिए उसका गुणगान करें और उसकी पूजा अर्चना करें.

Last Updated : Oct 15, 2023, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.