ETV Bharat / state

करनाल में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, डीसी और एसपी ने लगवाया टीका - karnal frontline warriors corona vaccine

4 फरवरी से फ्रंटलाइन वॉरियर्स की वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में करनाल में जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई.

karnal frontline warriors corona vaccine
karnal frontline warriors corona vaccine
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 5:12 PM IST

करनाल: गुरुवार को जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, नगर निगम आयुक्त विक्रम और एसडीएम आयुष सिन्हा ने सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाई. करीब 11 बजे सभी अधिकारी अस्पताल पहुंचे, जहां पहले से ही वैक्सीनेशन की तैयारियां थी.

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन या टीके लगाने का काम शुरू हो चुका हैय अपनी-अपनी बारी में सभी ने इस टीके को लगवाना है. उन्होंने कहा कि इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, ये एक सामान्य सी प्रक्रिया है. टीका लगवाने के बाद सिर्फ 30 मिनट की ऑब्जर्वेशन रहती है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की हुई शुरूआत, डीजीपी संजय बेनीवाल ने लगवाई वैक्सीन

उन्होंने कहा कि ऑब्जर्वेशन के लिए यहां एक्सपर्ट हैं. डीसी ने अन्य लोगों से अपील कर कहा कि जब तक इस बीमारी का खात्मा नहीं हो जाता तब तक सभी को सावधानी और सुरक्षा के लिए मास्क और सामाजिक दूरी बनाकर रखनी चाहिए. बार-बार हाथ धोना भी जरूरी है, ताकि बीमारी से बचा जा सके.

पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित है. पुलिस के तमाम कर्मचारी और अधिकारी ये टीका लगावाने के लिए आगे आएं. ये जरूरी है. टीका पूरी तरह से प्रमाणित और सुरक्षा करने वाला है. अफवाहों पर ध्यान ना दें.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: हरियाणा में कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में 60 प्रतिशत टारगेट पूरा

बता दें, 4 फरवरी से से फ्रंटलाइन वॉरियर्स की वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. इसमें पुलिस, प्रशासन और निकाय के अधिकारी और कर्मचारियों को टीके लगने हैं. ये कार्यक्रम 20 से 25 दिन चलेगा. इसके 28 दिन बाद अगला चरण शुरू होगा.

करनाल: गुरुवार को जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, नगर निगम आयुक्त विक्रम और एसडीएम आयुष सिन्हा ने सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाई. करीब 11 बजे सभी अधिकारी अस्पताल पहुंचे, जहां पहले से ही वैक्सीनेशन की तैयारियां थी.

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन या टीके लगाने का काम शुरू हो चुका हैय अपनी-अपनी बारी में सभी ने इस टीके को लगवाना है. उन्होंने कहा कि इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, ये एक सामान्य सी प्रक्रिया है. टीका लगवाने के बाद सिर्फ 30 मिनट की ऑब्जर्वेशन रहती है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की हुई शुरूआत, डीजीपी संजय बेनीवाल ने लगवाई वैक्सीन

उन्होंने कहा कि ऑब्जर्वेशन के लिए यहां एक्सपर्ट हैं. डीसी ने अन्य लोगों से अपील कर कहा कि जब तक इस बीमारी का खात्मा नहीं हो जाता तब तक सभी को सावधानी और सुरक्षा के लिए मास्क और सामाजिक दूरी बनाकर रखनी चाहिए. बार-बार हाथ धोना भी जरूरी है, ताकि बीमारी से बचा जा सके.

पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित है. पुलिस के तमाम कर्मचारी और अधिकारी ये टीका लगावाने के लिए आगे आएं. ये जरूरी है. टीका पूरी तरह से प्रमाणित और सुरक्षा करने वाला है. अफवाहों पर ध्यान ना दें.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: हरियाणा में कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में 60 प्रतिशत टारगेट पूरा

बता दें, 4 फरवरी से से फ्रंटलाइन वॉरियर्स की वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. इसमें पुलिस, प्रशासन और निकाय के अधिकारी और कर्मचारियों को टीके लगने हैं. ये कार्यक्रम 20 से 25 दिन चलेगा. इसके 28 दिन बाद अगला चरण शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.