करनाल: हरियाणा में 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने के लिए निर्देश जारी किए गए थे. लेकिन करनाल में सरकारी और निजी स्कूल नहीं खुले. स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि उन्हें हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल खोलने को लेकर कोई आदेश नहीं आया, इसलिए 6ठीं से 12वीं तक के बच्चों को नियमित रूप से नहीं बुलाया गया.
उन्होंने बताया कि 9वीं से 12वीं तक के छात्र आंशिक रूप से स्कूल आ रहे हैं. जिन भी बच्चों को क्लास में आकर पढ़ाई करनी होती है वो बच्चे स्कूल आ रहे हैं. ये सिर्फ 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए है. बाकि जहां तक बात 6वीं से लेकर 8वीं कक्षा तक की है तो अभी शिक्षा बोर्ड की तरफ से इसके लिए कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई है.
स्कूल आने वाले छात्रों ने क्या कहा?
अंकिता और अर्पिता ने बताया कि स्कूल आने पर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. घर पर रहकर पढ़ाई करना उनके लिए मुश्किल है. उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के लिए माहौल होता है, लेकिन घर पर कई तरह की दिक्कतें सामने आती हैं.
अर्पिता ने बताया कि स्कूल आने पर उनके मास्क चेक किए जाते हैं. फिर सबसे पहले हाथों को सैनिटाइज किया जाता है. हर एक छात्र की थर्मल स्कैनिंग होती है. साथ ही शरीर का तापमान भी जांचा जाता है. इसके बाद ही स्कूल में एंट्री होती है.
ये भी पढे़ं- भिवानी में 6 महीने बाद खुले स्कूल, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ऐसे हुई पढ़ाई