करनाल: प्रदेश में लोकसभा चुनावों के चलते बीजेपी ने अपने पत्ते खोले हैं. प्रदेश में 10 से में से 8 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. बाकी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा. करनाल लोकसभा से बीजेपी ने पुराने कार्यकर्ता संजय भाटिया पर दांव खेला है. करनाल में पहुंचे संजय भाटिया का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. टिकट देने के लिए पार्टी का धन्यवाद करते हुए भाटिया ने कहा कि वो उम्र भर पार्टी के साथ रहेंगे.
बीजेपी ने हरियाणा लोकसभा के 10 में से 8 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने 5 पूर्व सांसदों पर भरोसा कायम रखा है. संजय भाटिया को दो बार भाजपा की टिकट पर पानीपत विधानसभा चुनाव लड़ते हुए हार का सामना करना पड़ा है, जिसके लिए उन्होंने गठबंधन सरकार को जिम्मेदार ठहराया.