चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री के कार्यालय में देर रात विभागों का आवंटन हुआ. सीएमओ में नियुक्त अधिकारियों को विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई. मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव आरके खुल्लर सबसे पावरफुल बने हैं. उनके पास 21 विभाग रहेंगे. राजेश खुल्लर को न्याय प्रशासन, आयुष ,ऊर्जा, आबकारी एवं कराधान, स्वास्थ्य, गृह और जेल जैसे 21 विभागों की जिम्मेदारी मिली है.
हरियाणा CMO में विभागों का बंटवारा: मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता के पास 9 विभागों की जिम्मेदारी रहेगी. अरुण कुमार को नागरिक उड्डयन, सहकारिता, पर्यावरण वन एवं जंगल, खाद्य एवं आपूर्ति, माइनिंग और ट्रांसपोर्ट का जिम्मा मिला है. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार के पास 8 विभागों की जिम्मेदारी रहेगी. साकेत कुमार कृषि, पशुपालन, पंचायत विकास, चुनाव, मत्स्य पालन, और विदेश सहयोग का कार्यभार देखेंगे.
राजेश खुल्लर सबसे पावरफुल: सीएम के उप प्रधान सचिव यशपाल के पास 7 विभाग होंगे. यशपाल को आर्किटेक्चर, आर्काइव, पर्यटन, उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी मिली है. मुख्यमंत्री के OSD सुधांशु गौतम के पास को 6 विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुधांशु गौतम को मुख्यमंत्री घोषणाएं, मुख्यमंत्री राहत कोष, हरियाणा रूरल डेवलपमेंट फंड, ऑनलाइन ट्रांसफर नीति, और वक्फ बोर्ड की मिली जिम्मेदारी मिली है.
मुख्यमंत्री के OSD विवेक कालिया के पास सीएम विंडो और जनसंवाद की जिम्मेदारी होगी. इसी तरीके से सीएम के ओएसडी राकेश संधू के पास भी सीएम विंडो और ग्रीवेंस का कार्यभार रहेगा.