ETV Bharat / state

पाकिस्तान से करनाल पहुंची सद्भावना यात्रा, 8 देशों तक पहुंचाएगी गुरुनानक देव के संदेश - ईटीवी भारत हरियाणा

पाकिस्तान में गुरु नानक देव से जुड़े स्थानों की सद्भावना यात्रा पर निकला समाजिक संस्था निफा और शिरोमणि गतका फेडरेशन इंडिया का जत्था गुरुवार को करनाल पहुंचा.

करनाल पहुंची सद्भावना यात्रा
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 9:52 PM IST

करनालः गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश वर्ष को समर्पित गुरु नानक सद्भावना यात्रा गुरुद्वारा मंजी साहिब से शनिवार को शुरू हुई थी. यही जत्था गुरुवार को करनाल वापस आ गया है. पाकिस्तान के गुरुद्वारों से लाई गई मिट्टी और पानी से 100 शहरों में 55 हजार पौधे लगाए जाएंगे. गुरु नानक देव के संदेश को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया.

संस्था के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पूरब के संबंध में सामाजिक संस्था निफा की ओर से शिरोमणि गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया और अन्य संस्थाओं के सहयोग से सद्भावना यात्रा निकाली गई. उन्होंने बताया कि उनका संकल्प है कि ये यात्रा गुरु नानक देव के जन्म स्थान ननकाना साहिब पाकिस्तान से शुरू की जाए और उनके पावन कदमों की राह पाकिस्तान, सऊदी अरब, इराक और अफगानिस्तान के रास्ते आगे चले.

पाकिस्तान से करनाल पहुंची सद्भावना यात्रा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः जाट आरक्षण आंदोलन हिंसा के एक मामले में राहुल दादू समेत 5 आरोपी बरी

उन्होंने बताया कि दूसरे और तीसरे चरण में भारत, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका में गुरु नानक की यात्राओं के मार्ग को तय किया जाएगा. इस यात्रा में शांति, प्यार और भाईचारे के संदेश के साथ-साथ पूरे मार्ग में 100 शहरों में पर्यावरण सुरक्षा के लिए 55 हजार पेड़ लगाए जाएंगे. निफा अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नू ने कहा कि ये यात्रा दुनिया की पहली यात्रा है जो अभी तक किसी ने नहीं की. उन्होंने बताया कि ये यात्रा अलग-अलग तीन ग्रुप बनाकर पूरी दुनिया में जाएगी.

करनालः गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश वर्ष को समर्पित गुरु नानक सद्भावना यात्रा गुरुद्वारा मंजी साहिब से शनिवार को शुरू हुई थी. यही जत्था गुरुवार को करनाल वापस आ गया है. पाकिस्तान के गुरुद्वारों से लाई गई मिट्टी और पानी से 100 शहरों में 55 हजार पौधे लगाए जाएंगे. गुरु नानक देव के संदेश को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया.

संस्था के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पूरब के संबंध में सामाजिक संस्था निफा की ओर से शिरोमणि गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया और अन्य संस्थाओं के सहयोग से सद्भावना यात्रा निकाली गई. उन्होंने बताया कि उनका संकल्प है कि ये यात्रा गुरु नानक देव के जन्म स्थान ननकाना साहिब पाकिस्तान से शुरू की जाए और उनके पावन कदमों की राह पाकिस्तान, सऊदी अरब, इराक और अफगानिस्तान के रास्ते आगे चले.

पाकिस्तान से करनाल पहुंची सद्भावना यात्रा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः जाट आरक्षण आंदोलन हिंसा के एक मामले में राहुल दादू समेत 5 आरोपी बरी

उन्होंने बताया कि दूसरे और तीसरे चरण में भारत, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका में गुरु नानक की यात्राओं के मार्ग को तय किया जाएगा. इस यात्रा में शांति, प्यार और भाईचारे के संदेश के साथ-साथ पूरे मार्ग में 100 शहरों में पर्यावरण सुरक्षा के लिए 55 हजार पेड़ लगाए जाएंगे. निफा अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नू ने कहा कि ये यात्रा दुनिया की पहली यात्रा है जो अभी तक किसी ने नहीं की. उन्होंने बताया कि ये यात्रा अलग-अलग तीन ग्रुप बनाकर पूरी दुनिया में जाएगी.

Intro:550 वे गुरु पूर्व पर पाकिस्तान में गुरु नानक देव जी से जुड़े स्थानों की सद्भावना यात्रा पर निकला समाजिक संस्था निफा और शिरोमणि गतका फेडरेशन इंडिया का जत्था पहुंचा करनाल, शहर शहर जाकर नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया गुरु नानक देव जी का संदेश, पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों की मिट्टी और पानी से 100 शहरों में लगाए जाएंगे 55 हजार पौधे, साडे पांच सौ साला गुरु पूर्व को लेकर गुरु नानक के संदेश को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए किया गया यात्रा का आयोजन ,प्रेसवार्ता में संस्था के अध्यक्ष प्रितपाल पन्नू ने पाकिस्तान सरकार की भी खोली पोल, कहा पाक सरकार नहीं चाहती शांति आईएएस के इशारों पर चलता है सारा काम ।


Body:एक और हरियाणा सरकार गुरु नानक देव जी के साढे 500 साल प्रकाश उत्सव को लेकर बड़े आयोजन की तैयारी कर रही है वहीं पाकिस्तान में गुरु नानक देव जी से जुड़े स्थानों की सद्भावना यात्रा पर निकला सामाजिक संस्था निफा और शिरोमणि गतका फेडरेशन इंडिया का जत्था आज करनाल पहुंचे जहां उन्होंने गुरु नानक देव जी से जुड़े स्थानों की यात्रा से जुड़े शंकर पत्रकारों से सांझा किए करनाल में एक प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव जीके 550 में प्रकाश पूरब के संबंध में सामाजिक संस्था निफा की ओर से शिरोमणि गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया व अन्य संस्थाओं के सहयोग से गुरु नानक देव जी द्वारा अपने संपूर्ण जीवन में की गई यात्राओं के मार्ग पर गुरुजी के भाईचारे शांति व प्यार के संदेश के साथ गुरु नानक सद्भावना यात्रा का आयोजन चार भागों में किया जा रहा है । महान समाज सुधारक एवं मानवतावादी गुरु नानक देव जी के चार उदासियों में 40 हजार मील से ज्यादा का सफर चारों दिशाओं में तय किया हर जगह उनको प्यार में अलग नाम दिए गए । श्रीलंका में लोग उनको नानक चरिया , तिब्बत में नानक लामा , रूस में नानक कदम दर, इरान में नानक पीर , नेपाल में नानक ऋषि, चीन में बाबा फुसा मिश्र में नानक वली और सऊदी अरब में वली हिंद के नाम से पुकारा गया जो यह साबित करता है कि उनके एक परमात्मा मानवता एकता व भाईचारे के संदेश को पूरे ब्रह्मांड ने स्वीकार किया । हमारा संकल्प है कि यह यात्रा गुरु नानक देव जी के जन्म स्थान ननकाना साहिब पाकिस्तान से शुरू की जाए और उनके पावन कदमों की राह पाकिस्तान सऊदी अरब इराक व अफगानिस्तान के रास्ते आगे चले दूसरे व तीसरे चरण में भारत नेपाल बांग्लादेश और श्रीलंका में गुरु जी की यात्राओं के मार्ग को तय किया जाएगा । इस यात्रा में शांति प्यार व भाईचारे के संदेश के साथ साथ पूरे मार्ग में 100 शहरों में पर्यावरण सुरक्षा के लिए 55 हजार वृक्ष लगाए जाएंगे और हर वृक्ष के जन्म स्थान ननकाना साहिब की मिट्टी व पानी से सींचा जाएगा । वापसी में पूरे मार्ग से गुरु नानक देव जी के साथ संबंधित स्थानों की मिट्टी एकत्रित की जाएगी और यात्रा के आखिरी पड़ाव में एक वृक्ष भारत के अमृतसर के सुल्तानपुर लोधी एवं एक वृक्ष करतारपुर साहिब पाकिस्तान में शांति और भाईचारे के लिए 550 साला प्रकाश पूर्व की याद में लगाया जाएगा । जिन्हें गुरु साहिब के संबंधित स्थानों की पावन मिट्टी व पानी से सींचा जाएगा ।


Conclusion:वीओ- उन्होंने कहा कि यह यात्रा दुनिया की पहली यात्रा है जो अभी तक किसी ने नहीं की कितनी बड़ी यात्रा अलग-अलग तीन ग्रुप बनाकर पूरी की जाएगी जिसमें वह गाड़ियां और हवाई जहाज के माध्यम से भी वहां जाएंगे उन्होंने कहा कि आजकल हर तरफ लोग आपस में लड़ रहे हैं इसको लेकर जरूरत है इन्हें गुरु नानक देव जी द्वारा दिए गए संदेशों को बढ़ाने की ।

बाइट- प्रितपाल सिंह पन्नू - निफा अध्यक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.