करनाल: सीएम सिटी करनाल में बर्खास्त पीटीआई टीचर्स का प्रदर्शन जारी है. रविवार को जिले के पुरानी सब्जी मंडी में बर्खास्त पीटीआई टीचर्स की रैली में पूरे हरियाणा से टीचर इक्कट्ठा हुए और अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
बता दें कि, अपनी नौकरी बहाली की मांग को लेकर पीटीआई टीचर पिछले तीन महीने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा इनसे मिलने नहीं आया है. इसी कड़ी में रविवार को सीएम आवास का घेराव करने के लिए राज्य भर से पीटीआई अध्यापक करनाल पहुंचे हैं.
बर्खास्त पीटीआई टीचर्स को अध्यापक संघ और सर्व कर्मचारी संघ का भी समर्थन मिला. टीचर्स ने कहा है कि रैली में बातचीत के लिए सरकार के नुमाइंदे का इंतज़ार करेंगे नहीं तो रैली के बाद पैदल मार्च करते हुए करनाल सीएम आवास पर पहुंचेगे और प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे. इस दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- सोहना: रजिस्ट्री घोटाले में एक साल बाद मुकदमा दर्ज, RTI एक्टिविस्ट ने जताई आपत्ति
धर्मेंद्र प्रधान संयोजक ने बताया कि काफी समय से हम अपनी सेवा बहाली को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने हमारी और कोई ध्यान नहीं दिया. हमने 10 साल तक हरियाणा सरकार को अपनी सेवाएं दी हैं और हमारी कोई गलती ना होते हुए भी आज हमें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. हमारे सामने रोजी-रोटी का भी संकट आ खड़ा हुआ है.