ETV Bharat / state

करनाल के NH पर लुटेरों का आंतक, ट्रक ड्राइवर से 35 हजार और मोबाइल लेकर फरार - करनाल नेशनल हाईवे लूट

करनाल में ट्रक ड्राइवर से लूट का मामला सामने आया है. लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर के हाथ से हथौड़ा छीनकर उसपर ही कई वार किए. जिसके बाद वो ट्रक ड्राइवर से रुपये और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए.

thirty five thousand robbery karnal
करनाल के NH पर लुटेरों का आंतक, ट्रक ड्राइवर से 35 हजार और मोबाइल लेकर फरार
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 10:44 AM IST

Updated : Dec 23, 2020, 12:00 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल के नेशनल हाईवे पर लुटेरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. नेशनल हाईवे पर लूट का ताजा मामला सामवे आया है. जहां एक ट्रक ड्राइवर के सिर पर हथौड़ा मारकर 4 लुटेरे फरार हो गए. साथ में उससे 35 हजार की नकदी और उसका एक फोन भी ले गए. लूटेरों ने देर रात वारदात को अंजाम दिया है.

खून से लथपथ ट्रक ड्राइवर असलम ने कहा कि वो अपने ट्रक में सामान लेकर यूपी से लुधियाना जा रहा था. जैसे ही वो करनाल पहुंचा तो उसका ट्रक खराब हो गया. ट्रक को ठीक करने के लिए उसने ट्रक को हाईवे पर साइड किया. इसके बाद जैसे ही वो अपने हाथ में हथौड़ा और दूसरा सामान लेकर ट्रक ठीक करने लगा, तभी अचानक 4 लुटेरे आए और उसपर हमला बोल दिया.

करनाल के NH पर लुटेरों का आंतक, ट्रक ड्राइवर से 35 हजार और मोबाइल लेकर फरार

ये भी पढ़िए: सिरसा में भारी संख्या में अवैध हथियारों सहित एक युवक गिरफ्तार

लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर के हाथ से हथौड़ा छीनकर उसपर ही कई वार किए. जिसके बाद वो उससे रुपये और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. ट्रक डाइवर ने कहा कि वो इससे पहले की कुछ समझ पाता लुटेरे 1 मिनट से भी कम वक्त में हाईवे की ग्रीन बेल्ट से पार्क में कूदकर फरार हो गए.

हाईवे पर एक्टिव हैं कई लूटेरे गैंग

बता दें कि हाईवे पर ये लूट का कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी हाईवे पर लुटेरों के गैंग ने बुजुर्गों को अपना निशाना बनाया था और ऐसे कई गैंग हैं जो शाम होते ही अपने हथियारों के साथ राहगीरों को लूटने के लिए हाईवे पर एक्टिव हो जाते हैं.

करनाल: सीएम सिटी करनाल के नेशनल हाईवे पर लुटेरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. नेशनल हाईवे पर लूट का ताजा मामला सामवे आया है. जहां एक ट्रक ड्राइवर के सिर पर हथौड़ा मारकर 4 लुटेरे फरार हो गए. साथ में उससे 35 हजार की नकदी और उसका एक फोन भी ले गए. लूटेरों ने देर रात वारदात को अंजाम दिया है.

खून से लथपथ ट्रक ड्राइवर असलम ने कहा कि वो अपने ट्रक में सामान लेकर यूपी से लुधियाना जा रहा था. जैसे ही वो करनाल पहुंचा तो उसका ट्रक खराब हो गया. ट्रक को ठीक करने के लिए उसने ट्रक को हाईवे पर साइड किया. इसके बाद जैसे ही वो अपने हाथ में हथौड़ा और दूसरा सामान लेकर ट्रक ठीक करने लगा, तभी अचानक 4 लुटेरे आए और उसपर हमला बोल दिया.

करनाल के NH पर लुटेरों का आंतक, ट्रक ड्राइवर से 35 हजार और मोबाइल लेकर फरार

ये भी पढ़िए: सिरसा में भारी संख्या में अवैध हथियारों सहित एक युवक गिरफ्तार

लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर के हाथ से हथौड़ा छीनकर उसपर ही कई वार किए. जिसके बाद वो उससे रुपये और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. ट्रक डाइवर ने कहा कि वो इससे पहले की कुछ समझ पाता लुटेरे 1 मिनट से भी कम वक्त में हाईवे की ग्रीन बेल्ट से पार्क में कूदकर फरार हो गए.

हाईवे पर एक्टिव हैं कई लूटेरे गैंग

बता दें कि हाईवे पर ये लूट का कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी हाईवे पर लुटेरों के गैंग ने बुजुर्गों को अपना निशाना बनाया था और ऐसे कई गैंग हैं जो शाम होते ही अपने हथियारों के साथ राहगीरों को लूटने के लिए हाईवे पर एक्टिव हो जाते हैं.

Last Updated : Dec 23, 2020, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.