ETV Bharat / state

हरियाणा में हैरान करने वाला मामला, पीड़ित ने शिकायत में बताई 8 लाख की लूट, पुलिस के खुलासे में मिले 24 लाख - करनाल पुलिस अधीक्षक गंगराम पुनिया

मंगलवार को दिनदिहाड़े करनाल रेलवे स्टेशन की पार्किंग में हुई 8 लाख रुपए की लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा तो लिया है लेकिन मामले में अभी भी पेंच फंसा हुआ है. पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले जिन 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनसे 24 लाख रुपये मिले हैं. जबकि पीड़ित ने खुद अपनी शिकायत में 8 लाख की लूट बताया था.

robbery in Karnal solved
करनाल में 8 लाख की लूट़ की गुत्थी सुलझी
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 11:15 PM IST

करनालः रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लूट (Robbery in railway station parking) की वारदात करने वाले 3 आरोपियों को सीआईए व डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन लूट की वारदत में अभी भी पेंच है. पकड़े गए आरोपियों से जो रकम मिली है वो लूटी गई रकम से 3 गुना ज्यादा है. पीड़ित की शिकायत के अनुसार बैग में 8 लाख रुपए थे लेकिन आरोपियों से 24 लाख 41 हजार रुपए की रकम बरामद हुई है.

बुधवार को करनाल पुलिस अधीक्षक गंगराम पुनिया (Karnal SP Gangram Punia) ने पत्रकार वार्ता करके इस मामले का खुलासा किया. गंगाराम पुनिया ने बताया कि पीड़ित सीताराम व उसके अकाउंटेंट राहुल से आरोपी रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हुए थे. सीताराम ने लूट की शिकायत की थी. पीड़ित की शिकायत में लूट की रकम 8 लाख बताई गई थी. पुलिस ने आरोपियों को (loot in karnal) गिरफ्तार किया तो उनसे ज्यादा रकम मिली है. पकड़ा गया एक आरोपी पीड़ित के अकाउंटेंट राहुल का भाई रोहित है. वारदात में रोहित और संजय ही मुख्य आरोपी हैं.

करनाल में 8 लाख की लूट़ की गुत्थी सुलझी

पुलिस के मुताबिक जिस इनोवा गाड़ी से सीताराम व राहुल रेलवे स्टेशन आए थे, उसे राहुल ही चला रहा था. इसलिए पुलिस ने राहुल, रोहित और संजय को गिरफ्तार किया है. पीड़ित सीता राम नीलोखेड़ी का रहने वाला है और पंजाब, कैथल, जींद व करनाल के लगभग 30 से 35 ईंट भट्ठों पर लेबर सप्लाई करता है. सीताराम ने बुधवार को एफआईआर में लूटी हुई राशि पहले 25 लाख बताई थी और फिर 8 लाख लिखवाई. लेकिन बुधवार को पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद रुपए की बरामदगी की तो उसमें राशि 24 लाख 41 हजार निकली. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पीड़ित ने लूट की रकम क्यों लिखवाई.

robbery in Karnal solved
करनाल में 8 लाख की लूट़ की गुत्थी सुलझी

करनालः रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लूट (Robbery in railway station parking) की वारदात करने वाले 3 आरोपियों को सीआईए व डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन लूट की वारदत में अभी भी पेंच है. पकड़े गए आरोपियों से जो रकम मिली है वो लूटी गई रकम से 3 गुना ज्यादा है. पीड़ित की शिकायत के अनुसार बैग में 8 लाख रुपए थे लेकिन आरोपियों से 24 लाख 41 हजार रुपए की रकम बरामद हुई है.

बुधवार को करनाल पुलिस अधीक्षक गंगराम पुनिया (Karnal SP Gangram Punia) ने पत्रकार वार्ता करके इस मामले का खुलासा किया. गंगाराम पुनिया ने बताया कि पीड़ित सीताराम व उसके अकाउंटेंट राहुल से आरोपी रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हुए थे. सीताराम ने लूट की शिकायत की थी. पीड़ित की शिकायत में लूट की रकम 8 लाख बताई गई थी. पुलिस ने आरोपियों को (loot in karnal) गिरफ्तार किया तो उनसे ज्यादा रकम मिली है. पकड़ा गया एक आरोपी पीड़ित के अकाउंटेंट राहुल का भाई रोहित है. वारदात में रोहित और संजय ही मुख्य आरोपी हैं.

करनाल में 8 लाख की लूट़ की गुत्थी सुलझी

पुलिस के मुताबिक जिस इनोवा गाड़ी से सीताराम व राहुल रेलवे स्टेशन आए थे, उसे राहुल ही चला रहा था. इसलिए पुलिस ने राहुल, रोहित और संजय को गिरफ्तार किया है. पीड़ित सीता राम नीलोखेड़ी का रहने वाला है और पंजाब, कैथल, जींद व करनाल के लगभग 30 से 35 ईंट भट्ठों पर लेबर सप्लाई करता है. सीताराम ने बुधवार को एफआईआर में लूटी हुई राशि पहले 25 लाख बताई थी और फिर 8 लाख लिखवाई. लेकिन बुधवार को पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद रुपए की बरामदगी की तो उसमें राशि 24 लाख 41 हजार निकली. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पीड़ित ने लूट की रकम क्यों लिखवाई.

robbery in Karnal solved
करनाल में 8 लाख की लूट़ की गुत्थी सुलझी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.