करनाल: रविवार को करनाल में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि काछवा रोड पर बाइक सवार युवक ने सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग को टक्कर मार दी. जिससे की बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग किसी काम से करनाल शहर आया हुआ था. वो सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर खड़ा हो गया था. तभी रफ्तार से आ रही बाइक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस की टीम ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. मृतक के परिजन संदीप ने बताया कि उसका ताऊ 60 वर्षीय सतपाल की सड़क हादसे में मौत हुई है. वो करनाल के गांव बालू का रहने वाला था. वो पत्नी और अपनी बहन को दवाई दिलवाने के लिए करनाल शहर गए थे. उन्होंने अपनी बाइक को सड़क किनारे खड़ा किया और जब वो सड़क क्रॉस करने की कोशिश कर रहे थे. तब इस बाइक ने उनको टक्कर मार दी.
बाइक पर दो लोग सवार थे. इस हादसे में दो अन्य महिलाओं को हल्की चोट लगी है. मृतक सतपाल के पांच बच्चे हैं. जिनका पालन पोषण वो खेती करके कर रहा था. सतपाल की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है. करनाल सदर थाना जांच अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सतपाल नामक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वहीं एक्सीडेंट करने वाले बाइक सवार युवक की भी पहचान हो गई है. जिसका नाम सिविक है. शव का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.