करनाल: जिले के चिड़ाव गांव (accident in chidav village of karnal) के पास सड़क हादसे (road accident in karnal) में एक कैंटर चालक की मौत हो गई. चालक कैंटर लेकर यमुनानगर से लोहारू जा रहा था. हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. वहीं परिजनों ने चालक को नींद आने के कारण दुर्घटना होने की आशंका जताई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार रजेहड़ी निवासी 40 वर्षीय सुखबीर उर्फ काका (यमुनानगर) कैंटर चालक का काम करता था. सुखबीर करीब 10-12 साल से कैंटर चला रहा था. वह गुरुवार रात को यमुनानगर से पाइप लेकर लोहारू के लिए निकला था. इस दौरान रात करीब 10 बजे चिड़ाव गांव के पास अज्ञात वाहन से उसका कैंटर टकरा गया. कैंटर ड्राइवर साइड से टकराया था, जिसके कारण सुखबीर की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें: हरियाणा में फिर इंसानियत शर्मसार! रेवाड़ी में पेड़ पर लटके थैले में मिला बच्ची का भ्रूण
दुर्घटना किस वाहन के साथ हुई है, इस बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है. दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया. बताया जा रहा है कि सुखबीर के माता-पिता का कई साल पहले देहांत हो गया था. मृतक की तीन बहनें हैं, जो शादीशुदा है. सुखबीर के कोई औलाद नहीं है, वह करीब 15 साल से अकेला ही रह रहा था और कैंटर चलाकर अपना गुजारा कर रहा था.
पढ़ें: पानीपत हादसा: 8 गुना 10 फुट के कमरे में नहीं था वेंटिलेशन का रास्ता, देखें हादसे के बाद की तस्वीरें