करनाल: शनिवार को करनाल में दो महिला और एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों पर आरोप है कि इन लोगों ने एक व्यक्ति को दुष्कर्म के मामले में पहले फंसाया फिर इसके बाद मामले की आड़ में उसे डरा धमकाकर लाखों रुपये हड़पे. बता दें कि करनाल के रहने वाले जिस व्यक्ति के खिलाफ आरोपियों ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था, उस व्यक्ति की पत्नी ने शुक्रवार को करनाल पुलिस चौकी सेक्टर-4 में एक शिकायत दी थी.
पीड़ित की पत्नी ने शिकायत में बताया कि मंगल कलोनी करनाल की रहने वाली एक लड़की ने उसके पति के खिलाफ किसी साजिश के तहत थाना शहर में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. करनाल में दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद से ही वह लड़की, उसकी मां व उसका का पिता मामले की आड़ में डरा-धमकाकर उससे 30 लाख रुपये की मांग करने लगे और रुपये नहीं देने पर जेल भिजवाने की धमकी देने लगे.
जिसके बाद पीड़ित पक्ष व आरोपियों के बीच में 18 लाख रुपये में सौदा हो गया. आरोपियों ने पिछले दो-तीन दिन में पीड़ित पक्ष से अलग-अलग समय पर 13.5 लाख रूपये ले लिए और बाकी 4.5 लाख रूपये भी जल्द देने की मांग करने लगे. ऐसा न करने पर जेल भिजवाने की धमकी देने लगे. जिसके बाद पीड़ित पक्ष व आरोपियों में 4.5 लाख रुपये में से 4 लाख रुपये लेने के लिए 10 मार्च को शाम का समय निश्चित हो गया, जिसके बाद इस संबंध में शिकायतकर्ता महिला के बयान पर थाना शहर में आरोपी लड़की, उसकी मां व उसके पिता के खिलाफ धारा 384, 389 व 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-इंसानियत शर्मसार! यमुनानगर में झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, महज 3 घंटे पहले हुआ जन्म
मामले में आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पुलिस चौकी सेक्टर-4 इंचार्ज उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह की टीम गठित की गई. आरोपी लड़की की मां व उसके पिता ने रुपये लेकर पीड़ित पक्ष को अपने घर से थोड़ी दूरी पर बुला लिया और लेनदेन करने लगे. उसी समय डयूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस टीम द्वारा मौका पाकर दबिश दी गई. इसके बाद लड़की की मां व उसके पिता को चार लाख रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.