करनाल: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज करनाल से शुरु हुई (Bharat jodo yarta in haryana) है. भारी संख्या में लोगों का हुजूम राहुल गांधी की पदयात्रा में देखने को मिला है. एक ओर जहां कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखा जा रहा है तो वहीं इस यात्रा में तेलंगाना से शामिल हुआ दिव्यांग युवा सूरज में भी गजब का उत्साह दिखा.
दिव्यांग युवा सूरज का कहना है कि वह पहले इस यात्रा में सिर्फ घूमने के लिए ही आया था. लेकिन राहुल गांधी के प्रयास ने उन्हें इस यात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से देश को जोड़ना चाहते हैं. जब सूरज से ये पूछा गया कि भारत तो जुड़ा हुआ है तो किस तरह की जोड़ने की बात वह कह रहे हैं, इस पर उसने कहा कि भारत में जातिवाद फैला हुआ है.
सभी हिंदू मुस्लिम की राजनीति करते हैं. युवा भटक रहे हैं. इस यात्रा के जरिए लोग एकजुट होकर भारत को एक करने में लगे हुए हैं. सूरज ने कहा कि राहूल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उसमे भी काफी उत्साह है.सूरज में देश को एक करने की ललक देखी गई. सूरज भी राहुल गांधी की इस यात्रा के जरिए देश के हर युवा से एक होने की अपील कर रहा था. बता दें कि सूरज के दोनों हाथ नहीं हैं. फिर वह यात्रा का वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर लेना चाहता था.