ETV Bharat / state

सेना में लेफ्टिनेंट बनी शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता का करनाल से है पुराना नाता

author img

By

Published : May 31, 2021, 7:01 PM IST

Updated : May 31, 2021, 7:13 PM IST

शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल (Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal) की पत्नी निकिता कौल (Nikita Kaul) शनिवार को भारतीय सेना में शामिल हुईं. कश्मीर की रहने वाली निकिता कौल का संबंध करनाल से भी है. निकिता की स्कूली पढ़ाई करनाल के ही एक स्कूल में हुई थी.

Nikita kaul relation with karnal
Nikita kaul relation with karnal

करनाल: साल 2019 में पुलवामा हमले (Pulwama Attack) में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल ढौंडियाल (Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal) की पत्नी निकिता कौल (Nikita Kaul) शनिवार को बतौर लेफ्टिनेंट सेना में शामिल हो गईं.

मेजर विभूति कश्मीर में 55 राष्ट्रीय राइफल्स में पोस्टेड थे. शहादत के समय उनकी शादी को केवल 9 महीने ही हुए थे और वह अपने पीछे 27 वर्षीय पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल को छोड़कर गए थे.

करनाल से हुई है निकिता की स्कूली पढ़ाई

निकिता कौल कश्मीर की रहने वाली हैं. निकिता की 12वीं तक की पढ़ाई करनाल में हुई है. निकिता के पिता पहले करनाल में नौकरी करते थे तो निकिता की स्कूल की पढ़ाई दयाल सिंह स्कूल सेक्टर-7 से हुई. निकिता कौल के भारतीय सेना में शामिल होने के बाद स्कूल का स्टाफ काफी खुश है.

आर्मी में शामिल हुई शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता कौल का करनाल से है पुराना नाता

उस वक्त स्कूल की प्रिंसिपल रही नीना रॉय ने बताया कि वो काफी मेधावी छात्रा थी. स्पोर्ट्स में उसकी काफी दिलचस्पी रहती थी. उसे हादसे ने तोड़ा नहीं बल्कि उसको और अच्छा करने के लिए प्रेरणा दी.

पूर्व प्रिंसिपल ने कहा कि निकिता बाकी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. सबको निकिता से सीखने की जरूरत है कि जिन्दगी में हादसे बहुत आते हैं पर इंसान को कभी टूटना नहीं चाहिए.

शनिवार को सेना में हुई शामिल

गौरतलब है कि निकिता कौल शनिवार को सेना में शामिल हो गईं. सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने उनके कंधों पर स्टार लगाए.

सेना की ओर से कहा गया कि पुलवामा में प्राण न्योछावर करने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. उन्हें सबसे अच्छी श्रद्धांजलि देते हुए आज उनकी पत्नी निकिता कौल ने सेना की वर्दी पहन ली. यह उनके लिए गर्व का मौका होगा.

बता दें कि, पति के शहीद होने के बाद निकिता ने दिल्ली में एक मल्टीनैशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर सेना में शामिल होने का फैसला लिया था. उन्होंने शॉर्ट सर्विस कमीशन पास करने के बाद पिछले साल ट्रेनिंग शुरू की थी.

ये भी पढ़ें- खट्टर सरकार का फैसला : लीज अथवा किराये पर दुकान या घर लेने वाले लोग बन सकते हैं मालिक

करनाल: साल 2019 में पुलवामा हमले (Pulwama Attack) में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल ढौंडियाल (Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal) की पत्नी निकिता कौल (Nikita Kaul) शनिवार को बतौर लेफ्टिनेंट सेना में शामिल हो गईं.

मेजर विभूति कश्मीर में 55 राष्ट्रीय राइफल्स में पोस्टेड थे. शहादत के समय उनकी शादी को केवल 9 महीने ही हुए थे और वह अपने पीछे 27 वर्षीय पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल को छोड़कर गए थे.

करनाल से हुई है निकिता की स्कूली पढ़ाई

निकिता कौल कश्मीर की रहने वाली हैं. निकिता की 12वीं तक की पढ़ाई करनाल में हुई है. निकिता के पिता पहले करनाल में नौकरी करते थे तो निकिता की स्कूल की पढ़ाई दयाल सिंह स्कूल सेक्टर-7 से हुई. निकिता कौल के भारतीय सेना में शामिल होने के बाद स्कूल का स्टाफ काफी खुश है.

आर्मी में शामिल हुई शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता कौल का करनाल से है पुराना नाता

उस वक्त स्कूल की प्रिंसिपल रही नीना रॉय ने बताया कि वो काफी मेधावी छात्रा थी. स्पोर्ट्स में उसकी काफी दिलचस्पी रहती थी. उसे हादसे ने तोड़ा नहीं बल्कि उसको और अच्छा करने के लिए प्रेरणा दी.

पूर्व प्रिंसिपल ने कहा कि निकिता बाकी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. सबको निकिता से सीखने की जरूरत है कि जिन्दगी में हादसे बहुत आते हैं पर इंसान को कभी टूटना नहीं चाहिए.

शनिवार को सेना में हुई शामिल

गौरतलब है कि निकिता कौल शनिवार को सेना में शामिल हो गईं. सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने उनके कंधों पर स्टार लगाए.

सेना की ओर से कहा गया कि पुलवामा में प्राण न्योछावर करने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. उन्हें सबसे अच्छी श्रद्धांजलि देते हुए आज उनकी पत्नी निकिता कौल ने सेना की वर्दी पहन ली. यह उनके लिए गर्व का मौका होगा.

बता दें कि, पति के शहीद होने के बाद निकिता ने दिल्ली में एक मल्टीनैशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर सेना में शामिल होने का फैसला लिया था. उन्होंने शॉर्ट सर्विस कमीशन पास करने के बाद पिछले साल ट्रेनिंग शुरू की थी.

ये भी पढ़ें- खट्टर सरकार का फैसला : लीज अथवा किराये पर दुकान या घर लेने वाले लोग बन सकते हैं मालिक

Last Updated : May 31, 2021, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.