करनाल: शनिवार को नगर निगम के अंतर्गत आने वाले जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने काफी दिनों से वेतन न मिलने के कारण निगम के सामने इकट्ठा होकर जमकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि काफी समय से कच्चे और कुछ पक्के कर्मचारियों को वेतन न मिलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पीडब्लूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के जिला सचिव तेजबीर ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को पहले 22 तारीख को, फिर 20 और इस बार अभी तक वेतन नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि नगर निगम कच्चे कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है.
उन्होंने बताया कि नगर निगम में ठेके पर लगे कर्मचारियों को 13 हजार रु दिए जा रहे हैं, वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारियों को 8 हजार रु दिए जा रहे हैं. यह सौतेला व्यवहार किस लिए किया जा रहा है.
वहीं निगम आयुक्त से इस मामले के बारे में बात की तो उन्होंने इस पर पल्ला झाड़ लिया. कर्मचारियों में भारी रोष है जिसके चलते आज मीटिंग कर नारेबाजी की जा रही है और प्रदर्शन किया जा रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि अगर इसके बाद भी निगम ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो पूरे शहर भर में आंदोलन किया जाएगा.