करनाल: सीएम सिटी करनाल में एक कैदी ने जेल के अंदर आत्महत्या की कोशिश की है. कैदी 10 साल की सजा काट रहा है. बताया जा रहा है कि कैदी नशे का आदी है और नशा ना मिलना की वजह से उसने आत्महत्या की कोशिश की.
जानकारी के मुताबिक 10 साल की सजा काट रहे गुरपिंदर करनाल स्थित शिव कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस ने कैदी के खिलाफ 25 सितंबर 2018 में छीना झपटी की धारा 379 बी के तहत केस दर्ज किया था. कोर्ट द्वारा 14 अक्टूबर 2019 को आरोपी के खिलाफ फैसला सुनाते हुए 10 साल की सजा और 25 हजार जुर्माने की सजा सुनाई थी. कोर्ट के फैसले के बाद से आरोपी जेल में बंद है.
ये भी पढ़िए: 26 जनवरी से पहले 4 किसान नेताओं को मारने की साज़िश! हथियार के साथ सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध
आत्महत्या की कोशिश वाले दिन गुरपिंदर ने दीवार और जाली पर सिर मारना शुरू किया. जिस वजह से गुरपिंदर बुरी तरह से घायल हो गया. आनन फानन में गुरपिंदर को इलाज के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां पर कैदी ने दोबारा से दीवार में सिर मार कर अपनी कलाई की नसें काट ली. पुलिस ने आरोपी कैदी के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है.
पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका है कैदी
जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया आरोपी कैदी नशे का आदी है और नशा ना मिलने के चलते उसने आत्महत्या करने जैसे कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इस कैदी द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश की जा चुकी है.