कुरुक्षेत्र: तीन गुना पैसे करने का लालच देकर लोगों से लाखों रुपये ठगने के मामले में कुरुक्षेत्र सीआईए 2 की टीम ने पांच लोगों गिरफ्तार (Police Arrested Thugs In Kurukshetra) किया है. सीआईए टीम ने आरोपियों के कब्जे से 500 और 100 रुपये के साइज में कटे हुए सफेद कागज के 197 पैकेट भी बरामद किए हैं. सीआईए टीम (CIA Police Team Kurukshetra) गिरोह के सरगना और अन्य सदस्यों की तलाशी में जुटी हुई है. अपराध शाखा प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि कुरुक्षेत्र के कृष्णा गेट थाना के अंतर्गत आने वाले शांति एनक्लेव मकान नंबर- 95 में कुछ आपराधिक किस्म के लोगों के अवैध धंधा करने की सूचना मिली थी.
सूचना मिलते ही आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई. थाना कृष्ण गेट और सीआईए की टीम ने छापेमारी कर मन लाल, नरेश, सागर, सोनू और केशव को काबू किया. यहां से बंधक बनाए गए शेखर उर्फ नीटू वासी मोहड़ा, गगनदीप वासी खंडवा और राजू वासी मोहड़ा (सहारनपुर) को मुक्त कराया. जॉइंट टीम ने मौके से 500 और 100 रुपए के साइज के कटे सफेद कागज के 197 पैकेट भी बरामद किए हैं. गिरोह का मुख्य सरगना चतर सिंह जिसकी कोठी में यह खेल चल रहा था वह 5 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार है.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पैसे तीन गुना करने का लालच देकर अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगों को अक्सर जाल में फंसाते थे.आरोपियों ने बताया कि वे शुरुआत में लोगों को 5 या 10 हजार रुपये तक पैसे दोगुने कर के देते थे. नोटों के बराबर कटे हुए पेपर दिखाकर उन पर कुछ असली नोट लगाकर नोट छापने का ड्रामा करते थे और दो-चार असली नोट रखकर लोगों को यह अहसास दिलाते थे कि ये नोट उन्होंने खुद तैयार किए है.
कुछ नोट के बाद डाईनुमा मशीन की कांच की प्लेट को तोड़ कर यह कह देते थे, कि प्लेट टूट गई है. कुछ रोज बाद दोबारा पैसे लेने के लिए बुलाते थे. इस प्रकार वह लोगों का बेवकूफ बनाते थे और उनसे रुपए ऐंठते थे. सीआईए टीम ने मंगलवार को आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को 4 दिन के रिमांड पर भेजा है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP