करनालः पिछले दिनों शहर के एक एटीएम को तोड़कर नगदी चुराने की कोशिश की गई थी. जिसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में गश्त पर थी. सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एटीएम से पैसे चोरी की प्लानिंग करते समय दो बदमाशों को धर दबोचा है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों ही इन चोरों ने शहर के एक एटीएम को तोड़कर नगदी चुराने की कोशिश की थी. हालांकि उस वक्त उनकी कोशिश नाकाम रही. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन चोरों को दूसरे एटीम से चोरी की प्लानिंग करते समय करनाल के हांसी रोड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.