करनाल: करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के नाम जल शक्ति अभियान के तहत 'कैच द रेन' विषय पर अपना संबोधन देंगे. उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री के संबोधन को गांव स्तर पर सुना जाएगा और इसके लिए जिले के सभी गांवों में ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें: करनाल में 1500 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा ईस्टर्न बाईपास
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है. बता दें कि उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में पंचायती राज के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: करनाल: आगामी बरसाती मौसम को लेकर निगमायुक्त ने ली अहम बैठक
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएं. कोई भी गांव ऐसा न हो जहां पर प्रधानमंत्री का संदेश न सुना जाए. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी भवनों पर रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए जाएंगे और जिले के सभी ब्लॉकों के कम से कम 10 गांव के तालाबों की सफाई की जाएगी और नेहरू युवा केन्द्र एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पानी बचाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस गांव ने लिंगानुपात में रचा इतिहास, 1 हजार लड़कों पर 1305 लड़कियां
उपायुक्त ने कहा कि जिले में जल शक्ति केन्द्र बनाया जाएगा, ये केन्द्र गांव स्तर पर भी कमेटी बनाकर संचालित किया जाएगा. उन्होने बताया कि गांव में तालाबों के आसपास पौधरोपण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाएगा कि पानी की एक बूंद भी बर्बाद न हो और जोहड़ो के नजदीक अवैध निर्माण को हटाया जाएगा.