करनाल: जिले के कस्बे इंद्री के वार्ड नंबर 7 निवासी ने रामगढ़ गांव की ड्रेन में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जैसे ही सुबह लोग वहां से गुजरे तो लोगों ने देखा कि किसी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की हुई है और उन्होंने मौके पर पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची.
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने कहा कि हमें जैसे ही सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंचे हैं और हमने सीन ऑफ क्राइम की टीम भी मौके पर बुला लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. उसके बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान हो गई है. मृतक का नाम गुलशन है.
परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया है. जांच अधिकारी ने कहा कि मृतक दिमागी रूप से ठीक नहीं था और काफी दिनों से परेशान था. इसलिए इसने ये कदम उठाया है. फिलहाल शव को उतारकर कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सिरसाः नाबालिग के साथ गैंग रेप के बाद हत्या का आरोप, गिरफ्त से दूर आरोपी