करनाल: ललियाना गांव के स्कूल में शिक्षक नहीं होने से परेशान अभिभावक और छात्र एसडीएम से मिलने पहुंचे. अभिभावकों ने बताया कि पिछले 6 महीने से स्कूल में कोई शिक्षक नहीं है. जिस वजह से स्कूल में पढ़ाई नहीं हो रही है.
जिला सचिवालय पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि वो सुबह से एसडीएस से मिलने आए थे, लेकिन उन्हें काफी वक्त तक डीसी महोदय से मिलने नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि वो 2 घंटे तक इंतजार करते रहे, जिसके बाद उन्हें एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक से मिलने दिया गया. वहीं एसडीएम ने परिजनों को समझाया और बताया कि कल ही उनके स्कूल में टीचर लगाया जाएगा, जिसके लिए ऊपर अधिकारियों से बात की गई है.
ये भी पढ़िए: कोरोना का खौफः चीन के वुहान से आए टैबलेट पर हरियाणा सदन में हंगामा
6 महीने से नहीं स्कूल में टीचर
जहां हरियाणा सरकार शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने के बड़े-बड़े दावे कर रही है. वहीं सीएम सिटी करनाल के तरावड़ी क्षेत्र के ललियाना स्कूल पिछले 6 महीनों से अध्यापक ना होने के चलते बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पढ़ रहा है. गौरतलब है कि गांव ललियाना के सरकारी स्कूल में पिछले 6 महीने से शिक्षक नहीं है. खानापूर्ति के लिए एक अध्यापक सिर्फ 1 घंटे के लिए आता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाती है.