करनाल: चुनावी साल में एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर दो दिन से हड़ताल कर रहे हैं.
कर्माचारी जिला स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के गेट पर धरना दे रहे हैं. यहां कर्माचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
कर्मचारी नियमित करने और सेवा सुरक्षा नियम लागू करने की मांग कर रहे हैं.
वहीं एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार ने बुधवार शाम तक मागें नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
बता दें इस हड़ताल से एम्बुलेंस सेवा ,बच्चों के टीकाकरण स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है.