करनाल: घरौंडा हल्के के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घरौंडा के लोगों को जी.टी. रोड पर बस अड्डे की सौगात देकर इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है. इस बस स्टेंड पर करीब 2 करोड रुपये खर्च होगें. इसका 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. शीघ्र ही यह जनता को समर्पित किया जाएगा.
विधायक ने आज अपने जारी ब्यान में बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घरौंडा को विशेष सौगात दी है. घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य हुए है और कुछ विकास कार्य प्रगति पर है. क्षेत्र का ऐसा कोई गांव नही जहां पर करोडों रुपये के विकास कार्य ना हुए हो.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन LIVE : भारत बंद से तृणमूल कांग्रेस ने किनारा किया
उन्होंने बताया कि घरौंडा के लोग प्रत्येक सरकार के कार्यकाल में बस स्टेंड की मांग करते रहे है परन्तु किसी भी मुख्यमंत्री और विधायक ने उनकी मांग को नही माना. उन्होंने घरौंडा क्षेत्र के लोगों की मांग को मुख्यमंत्री के सामने रखा. जिसकों मुख्यमंत्री ने तुरन्त पूरा कर दिया. अब घरौंडा के लोगों को बस के इंतजार में सड़कों पर नही खडा होना पडेगा. उन्होंने कहा कि अनाज मंडी के पास बस अड्डा बनकर तैयार है मुख्यमंत्री जल्दी ही इसकों जनता को सौंपेगे.