ETV Bharat / state

करनाल में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला: शिकायतकर्ता गिरफ्तार, CCTV फुटेज से हुआ साजिश का खुलासा - Karnal crime news

करनाल के मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामले में (national flag insulting case in Karnal) पुलिस ने जांच के बाद शिकायतकर्ता को ही गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज और जांच में चौकाने वाला खुलासा हुआ है.

national flag insulting case in Karnal
करनाल में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामले में शिकायतकर्ता गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 4:44 PM IST

करनाल: कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में तिरंगा फाड़ने के मामले में नया मोड़ आ गया है. मेडिकल कॉलेज में निर्मल कुटिया की तरफ से बनाए गए केबिन पर लगे नंबरों पर साजिश के तहत तिरंगा लगाया गया था. पुलिस ने इस मामले में मेडिकल कॉलेज में कार्यरत एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में कोई अन्य स्टाफ शामिल है या नहीं, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

गौरतलब है कि बीते दिनों कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल में केबिन पर लगा तिरंगा फाड़ने का मामला सामने आया था. तिरंगा फाड़ने की घटना के बाद लोगों ने प्रदर्शन कर रोष भी जताया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में कार्यरत केबिन ऑपरेटर हरभजन को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है.

पढ़ें : करनाल में 45 गायों को मारने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पूछताछ में किया चौंकाने वाली साजिश का खुलासा

पुलिस ने इस मामले में शिकायतकर्ता एवं डाटा ऑपरेटर अंकुश को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अंकुश ने साजिश के तहत केबिन पर लगे नंबरों पर तिरंगा झंडा लगाया था ताकि जब कोई इसे उतारे तो उसके खिलाफ साजिश रची जा सके. घटना के दिन यही हुआ, जब हरभजन ने केबिन के नंबरों से तिरंगा उतारा तो उसकी फोटो खींच ली गई.

पढ़ें : करनाल पुलिस ने हुक्का बार और कैफे हाउस पर की छापेमारी, प्रतिबंधित हुक्के बरामद

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ खुलासा: थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि अंकुश ने ही तिरंगा केबिन के नंबरों पर साजिश के तहत लगाया था. इसका खुलासा तब हुआ, जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. पुलिस ने आरोपी अंकुश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में अब यह भी जांच कर रही है कि इस मामले में अंकुश के साथ कोई अन्य स्टाफ तो शामिल नहीं है. वहीं थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि तिरंगा झंडा देश का गौरव है. हमें इसका सम्मान करना चाहिए और कोई भी ऐसा कार्य ना करें, जिससे भाईचारे की भावना को ठेस पहुंचे.

करनाल: कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में तिरंगा फाड़ने के मामले में नया मोड़ आ गया है. मेडिकल कॉलेज में निर्मल कुटिया की तरफ से बनाए गए केबिन पर लगे नंबरों पर साजिश के तहत तिरंगा लगाया गया था. पुलिस ने इस मामले में मेडिकल कॉलेज में कार्यरत एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में कोई अन्य स्टाफ शामिल है या नहीं, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

गौरतलब है कि बीते दिनों कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल में केबिन पर लगा तिरंगा फाड़ने का मामला सामने आया था. तिरंगा फाड़ने की घटना के बाद लोगों ने प्रदर्शन कर रोष भी जताया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में कार्यरत केबिन ऑपरेटर हरभजन को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है.

पढ़ें : करनाल में 45 गायों को मारने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पूछताछ में किया चौंकाने वाली साजिश का खुलासा

पुलिस ने इस मामले में शिकायतकर्ता एवं डाटा ऑपरेटर अंकुश को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अंकुश ने साजिश के तहत केबिन पर लगे नंबरों पर तिरंगा झंडा लगाया था ताकि जब कोई इसे उतारे तो उसके खिलाफ साजिश रची जा सके. घटना के दिन यही हुआ, जब हरभजन ने केबिन के नंबरों से तिरंगा उतारा तो उसकी फोटो खींच ली गई.

पढ़ें : करनाल पुलिस ने हुक्का बार और कैफे हाउस पर की छापेमारी, प्रतिबंधित हुक्के बरामद

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ खुलासा: थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि अंकुश ने ही तिरंगा केबिन के नंबरों पर साजिश के तहत लगाया था. इसका खुलासा तब हुआ, जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. पुलिस ने आरोपी अंकुश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में अब यह भी जांच कर रही है कि इस मामले में अंकुश के साथ कोई अन्य स्टाफ तो शामिल नहीं है. वहीं थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि तिरंगा झंडा देश का गौरव है. हमें इसका सम्मान करना चाहिए और कोई भी ऐसा कार्य ना करें, जिससे भाईचारे की भावना को ठेस पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.