करनाल: मुनक के गांव कुताना में हत्या का एक मामला सामने आया है, जहां पर खेत में बने कमरे में किराए पर रह रहे एक व्यक्ति की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना को बीती रात अंजाम दिया गया. जैसे ही किसान अपने खेत में सुबह फसल को देखने के लिए पहुंचे तो उन्होंने व्यक्ति का शव देखा, जिसके बाद मौके से ही पुलिस को फोन किया गया.
हत्या की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया. पोस्टमार्टम के शव को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है. डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी सुरेश कुमार ने जानकारी दी कि ग्रामीणों ने फोन पर हत्या की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिसकर्मी सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक का नाम नन्नाराम है, जिसकी उम्र करीब 50 साल है. वो पिछले करीब 5 महीने से खेत में बने एक कमरे में रह रहा था. मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और यहां पर रहकर एक फैक्ट्री में काम करता था. मकान के मालिक किसान ने बताया कि उसने व्यक्ति को खेत में बना ये घर किराये पर दिया था. उसकी किसी के साथ रंजिश होने की कोई बात कभी सामने नहीं आई थी.
मुनक थाना प्रभारी सज्जन कुमार ने बताया कि गांव वालों की तरफ से बताया गया है कि मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उसके डॉक्यूमेंट देखकर इसके परिवार का पता लगाया जाएगा और उनको जानकारी दी जाएगी. पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि व्यक्ति की तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. रंजिश और चोरी के इरादे से की गई हत्या के बीच अभी भी मामला उलझा हुआ है.
ये भी पढ़ें- करनाल में दलित शख्स की मौत का मामला: पुलिस के आश्वासन पर माने परिजन, 8 दिन बाद किया शव का अंतिम संस्कार
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर सूबे गुर्जर के तीन गुर्गे गिरफ्तार, टोल प्लाजा के ठेकेदार से हथियार के बल पर रंगदारी मांगने का आरोप