करनाल: सीएम सिटी करनाल से दुखद घटना सामने आई है. जिले की पश्चिमी यमुना नहर में लगभग 35 वर्षीय महिला ने अपने दो बच्चों समेत छलांग लगा दी. महिला को तो नहर में नहा रहे कुछ लोगों ने बचा लिया, लेकिन उसके दोनों बच्चे नहर में डूब गए. गौताखोरों ने बेटी का शव नहर से निकाल लिया है, जबकि बेटे का शव अभीतक बरामद नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी.
महिला को बचाने वाले शख्स ने बताया कि वो नहर में अपने कुछ दोस्तों के साथ नहा रहा था. इस दौरान उसने देखा कि एक महिला अपने बच्चों के साथ पुल पर खड़ी थी. महिला ने पहले अपने दोनों बच्चों को नहर में धक्का दिया, जिसके बाद वो खुद भी नहर में कूद गई. महिला को तो नहर से निकाल लिया गया, लेकिन दोनों बच्चे नहर में डूब गए.
ये भी पढ़िए: युवाओं को नशा सप्लाई कर रही थी महिला, रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा
लोगों के मुताबिक नहर में पानी का बहाव ज्यादा है. ऐसे में हो सकता है कि बच्चे आगे बह गए हों. वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू की. फिलाहर 11 वर्ष की बेटी का शव नहर से बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़िए: करनाल: 33 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ससुराल से तंग आकर खाया जहर, साले और भाभी पर लगे आरोप
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी अजैब सिंह ने बताया कि महिला के साथ एक 11 वर्ष की उसकी बेटी ओर 3 वर्ष का उसका बेटा था. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि महिला ने खुद बच्चों को धक्का दिया है या बच्चे महिला को देखकर नहर में कूदे हैं.
'महिला की ठीक नहीं मानसिक हालत'
बताया जा रहा है कि महिला घरौंडा के पास पनोढ़ी गांव की रहने वाली है और वो मानसिक रूप से परेशान नजर आ रही है. महिला के परिजनों का कहना है कि महिला का अपने पति से झगड़ा होता रहता था, जिसके कारण उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, शायद इसलिए उसने ये कदम उठाया है. फिलहाल महिला को पुलिस अपने साथ ले गई है और उससे पूछताछ की जा रही है.