ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में विरोध के पीछे विपक्ष की साजिश - मंत्री कंवरपाल गुर्जर - मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में विरोध

करनाल में भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक लेने पहुंचे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Kanwarpal Gurjar on CM jan samvad programme) ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाएगी. बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Kanwarpal Gurjar on CM jan samvad programme
मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में विरोध, विपक्ष की साजिश - मंत्री कंवरपाल गुर्जर
author img

By

Published : May 19, 2023, 5:11 PM IST

करनाल: शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शुक्रवार को करनाल में भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही सरकार को 9 साल पूरे होने वाले हैं. इस उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही भाजपा हरियाणा में रैली का आयोजन करेगी. करनाल में बीजेपी की बैठक में पन्ना प्रमुख के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई.


इस दौरान शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम में किसी को भी बेइज्जत नहीं किया गया. जितने भी संवाद कार्यक्रम हो रहे हैं, सभी सफल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की सफलता को विपक्ष हजम नहीं कर पा रहा है. योजना के तहत कुछ लोग कार्यक्रम को असफल बनाने की कोशिश करते हैं.

पढ़ें : हरियाणा में सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में हंगामा, पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज, AAP नेता कार्यक्रम में घुसे

मुख्यमंत्री इन सभी कार्यक्रमों में बताते हैं कि उन्होंने अभी तक जनता के लिए क्या किया है और आने वाले समय में जनता के लिए क्या करेंगे. कांग्रेस से यह देखा नहीं जाता. जिसके चलते कांग्रेस के द्वारा ऐसे लोगों को भेजा जाता है, जो कार्यक्रम का विरोध करते हैं. यह विपक्ष की साजिश होती है. इस दौरान कर्नाटक में भाजपा की हार से उत्साहित हरियाणा कांग्रेस के नेताओं पर पलटवार करते हुए उन्होंने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की ही सरकार बनेगी.

Kanwarpal Gurjar on CM jan samvad programme
करनाल में भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक

भाजपा ने पूरे हरियाणा में एक समान विकास कराया है. जितना बजट करनाल के विकास कार्यो पर खर्च हुआ है, उतना ही रोहतक में भी खर्च किया गया है. भाजपा ने किसी क्षेत्र के साथ भेदभाव नहीं किया है. यही कारण है कि लोग भाजपा सरकार की प्रशंसा भी कर रहे हैं. इस दौरान दिल्ली में खिलाड़ियों के धरने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की जो डिमांड थी, वह पूरी हो गई है. उनकी शिकायत दर्ज होने के बाद उसकी जांच चल रही है.

पढ़ें : राजस्थान के चुनावी रण में उतरेगी जेजेपी, डिप्टी CM ने बताई पार्टी की रणनीति, इतनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जो कोर्ट का निर्णय होगा, वह मान्य होगा. अगर कोई दोषी है तो उसको जरूर सजा होनी चाहिए. जांच के बिना किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा सकती. हरियाणा में नगर निकाय चुनाव में भाजपा द्वारा जानबूझकर देरी किए जाने के कांग्रेस के आरोप पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा में पंचायती चुनाव के दौरान भी यह आरोप लगाए थे. लेकिन आरक्षण को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा था.

ऐसे ही गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में भी कुछ कारणों के चलते देरी हो रही होगी. 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष और इस वर्ष के 12वीं बोर्ड के परिणामों में एक पर्सेंट का ही फर्क है. दसवीं के परिणामों में पिछले वर्ष की बजाय ज्यादा फर्क है. लेकिन अबकी बार अच्छी बात यह है कि हम इन एग्जाम में नकल रोकने में पूर्णतया सफल रहे हैं. परिणाम पर कोरोना की वजह से भी थोड़ा प्रभाव पड़ा है.

पढ़ें : हरियाणा में एक साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव? बीजेपी और जेजेपी ने बनाया ये प्लान

प्राइवेट स्कूल की मनमानी पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की है. प्राइवेट स्कूल संचालक एक साल में 10 प्रतिशत से ज्यादा फीस में बढ़ोतरी नहीं कर सकते. इसके साथ ही 3 वर्ष तक प्राइवेट स्कूल अपनी स्कूल की यूनिफार्म नहीं बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई स्कूल हर वर्ष एडमिशन फीस वसूल रहा है तो उसके खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

शिक्षा मंत्री ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में फिलहाल शिक्षकों की कमी है. अगले महीने हरियाणा में शिक्षक भर्ती होनी है. इस भर्ती प्रक्रिया के पूरी होने पर शिक्षकों की कमी पूरी हो जाएगी. इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि बीजेपी की यमुनानगर में एक मीटिंग हुई थी. उसमें राव इंद्रजीत और उनके बेटे नहीं पहुंचे. क्या वे बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. इस पर शिक्षा मंत्री कुंवर पाल गुर्जर ने कहा कि उनको कोई जरूरी काम हो गया होगा. जिसके चलते वे नहीं आ पाए.

करनाल: शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शुक्रवार को करनाल में भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही सरकार को 9 साल पूरे होने वाले हैं. इस उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही भाजपा हरियाणा में रैली का आयोजन करेगी. करनाल में बीजेपी की बैठक में पन्ना प्रमुख के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई.


इस दौरान शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम में किसी को भी बेइज्जत नहीं किया गया. जितने भी संवाद कार्यक्रम हो रहे हैं, सभी सफल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की सफलता को विपक्ष हजम नहीं कर पा रहा है. योजना के तहत कुछ लोग कार्यक्रम को असफल बनाने की कोशिश करते हैं.

पढ़ें : हरियाणा में सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में हंगामा, पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज, AAP नेता कार्यक्रम में घुसे

मुख्यमंत्री इन सभी कार्यक्रमों में बताते हैं कि उन्होंने अभी तक जनता के लिए क्या किया है और आने वाले समय में जनता के लिए क्या करेंगे. कांग्रेस से यह देखा नहीं जाता. जिसके चलते कांग्रेस के द्वारा ऐसे लोगों को भेजा जाता है, जो कार्यक्रम का विरोध करते हैं. यह विपक्ष की साजिश होती है. इस दौरान कर्नाटक में भाजपा की हार से उत्साहित हरियाणा कांग्रेस के नेताओं पर पलटवार करते हुए उन्होंने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की ही सरकार बनेगी.

Kanwarpal Gurjar on CM jan samvad programme
करनाल में भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक

भाजपा ने पूरे हरियाणा में एक समान विकास कराया है. जितना बजट करनाल के विकास कार्यो पर खर्च हुआ है, उतना ही रोहतक में भी खर्च किया गया है. भाजपा ने किसी क्षेत्र के साथ भेदभाव नहीं किया है. यही कारण है कि लोग भाजपा सरकार की प्रशंसा भी कर रहे हैं. इस दौरान दिल्ली में खिलाड़ियों के धरने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की जो डिमांड थी, वह पूरी हो गई है. उनकी शिकायत दर्ज होने के बाद उसकी जांच चल रही है.

पढ़ें : राजस्थान के चुनावी रण में उतरेगी जेजेपी, डिप्टी CM ने बताई पार्टी की रणनीति, इतनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जो कोर्ट का निर्णय होगा, वह मान्य होगा. अगर कोई दोषी है तो उसको जरूर सजा होनी चाहिए. जांच के बिना किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा सकती. हरियाणा में नगर निकाय चुनाव में भाजपा द्वारा जानबूझकर देरी किए जाने के कांग्रेस के आरोप पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा में पंचायती चुनाव के दौरान भी यह आरोप लगाए थे. लेकिन आरक्षण को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा था.

ऐसे ही गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में भी कुछ कारणों के चलते देरी हो रही होगी. 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष और इस वर्ष के 12वीं बोर्ड के परिणामों में एक पर्सेंट का ही फर्क है. दसवीं के परिणामों में पिछले वर्ष की बजाय ज्यादा फर्क है. लेकिन अबकी बार अच्छी बात यह है कि हम इन एग्जाम में नकल रोकने में पूर्णतया सफल रहे हैं. परिणाम पर कोरोना की वजह से भी थोड़ा प्रभाव पड़ा है.

पढ़ें : हरियाणा में एक साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव? बीजेपी और जेजेपी ने बनाया ये प्लान

प्राइवेट स्कूल की मनमानी पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की है. प्राइवेट स्कूल संचालक एक साल में 10 प्रतिशत से ज्यादा फीस में बढ़ोतरी नहीं कर सकते. इसके साथ ही 3 वर्ष तक प्राइवेट स्कूल अपनी स्कूल की यूनिफार्म नहीं बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई स्कूल हर वर्ष एडमिशन फीस वसूल रहा है तो उसके खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

शिक्षा मंत्री ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में फिलहाल शिक्षकों की कमी है. अगले महीने हरियाणा में शिक्षक भर्ती होनी है. इस भर्ती प्रक्रिया के पूरी होने पर शिक्षकों की कमी पूरी हो जाएगी. इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि बीजेपी की यमुनानगर में एक मीटिंग हुई थी. उसमें राव इंद्रजीत और उनके बेटे नहीं पहुंचे. क्या वे बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. इस पर शिक्षा मंत्री कुंवर पाल गुर्जर ने कहा कि उनको कोई जरूरी काम हो गया होगा. जिसके चलते वे नहीं आ पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.