करनालः मंगलवार को सीएम सिटी करनाल के विकासकार्यों को लेकर नगर निगम में एक बैठक की गई. इस बैठक को संबोधित करते हुए मेयर रेनू बाला ने कहा कि ये मीटिंग करनाल के विकास के साथ-साथ करनाल को स्मार्ट सिटी बनाने में जो काम अछूते रह गए हैं उनको लेकर की गई है.
आज बजट को लेकर नगर निगम अधिकारियों और नगर निगम के मेयर व पार्षदों समेत पहली बैठक का आयोजन हुआ. इसमें मेयर रेनू बाला गुप्ता ने बताया कि निगम की प्रस्तावित आय 175 करोड़ रुपए की है. उन्होंने बताया कि इसमें अनुमान है कि 165 करोड़ रुपए शहर के विकास कार्यों के लिए खर्च किए जाएंगे जो कि नगर निगम की ग्रांट में से होगा.
इसके अलावा मेयर ने कहा कि शहर के विकास कार्यों के लिए चाहे सीएम अनाउंसमेंट हो या नगर निगम की खुद की योजना या शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात हो ये सब कार्य मुख्य रूप से रहेंगे. हमारे शहर का पूर्ण विकास करने की सहमति सदन में सभी पार्षदों की मौजूदगी में हुई है.