ETV Bharat / state

करनाल के निगम बजट को लेकर बैठक, मेयर रेनू बाला सहित सभी पार्षदों ने लिया भाग - श्रद्धांजलि

विकास सदन में नगर निगम की बजट को लेकर विशेष बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता मेयर रेनू बाला गुप्ता ने की. बैठक में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.

बैठक को संबोधित करती मेयर
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 10:31 PM IST

करनालः मंगलवार को सीएम सिटी करनाल के विकासकार्यों को लेकर नगर निगम में एक बैठक की गई. इस बैठक को संबोधित करते हुए मेयर रेनू बाला ने कहा कि ये मीटिंग करनाल के विकास के साथ-साथ करनाल को स्मार्ट सिटी बनाने में जो काम अछूते रह गए हैं उनको लेकर की गई है.

बैठक को संबोधित करती मेयर

आज बजट को लेकर नगर निगम अधिकारियों और नगर निगम के मेयर व पार्षदों समेत पहली बैठक का आयोजन हुआ. इसमें मेयर रेनू बाला गुप्ता ने बताया कि निगम की प्रस्तावित आय 175 करोड़ रुपए की है. उन्होंने बताया कि इसमें अनुमान है कि 165 करोड़ रुपए शहर के विकास कार्यों के लिए खर्च किए जाएंगे जो कि नगर निगम की ग्रांट में से होगा.

meeting budget mayor renu bala
मेयर रेनू बाला

इसके अलावा मेयर ने कहा कि शहर के विकास कार्यों के लिए चाहे सीएम अनाउंसमेंट हो या नगर निगम की खुद की योजना या शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात हो ये सब कार्य मुख्य रूप से रहेंगे. हमारे शहर का पूर्ण विकास करने की सहमति सदन में सभी पार्षदों की मौजूदगी में हुई है.

करनालः मंगलवार को सीएम सिटी करनाल के विकासकार्यों को लेकर नगर निगम में एक बैठक की गई. इस बैठक को संबोधित करते हुए मेयर रेनू बाला ने कहा कि ये मीटिंग करनाल के विकास के साथ-साथ करनाल को स्मार्ट सिटी बनाने में जो काम अछूते रह गए हैं उनको लेकर की गई है.

बैठक को संबोधित करती मेयर

आज बजट को लेकर नगर निगम अधिकारियों और नगर निगम के मेयर व पार्षदों समेत पहली बैठक का आयोजन हुआ. इसमें मेयर रेनू बाला गुप्ता ने बताया कि निगम की प्रस्तावित आय 175 करोड़ रुपए की है. उन्होंने बताया कि इसमें अनुमान है कि 165 करोड़ रुपए शहर के विकास कार्यों के लिए खर्च किए जाएंगे जो कि नगर निगम की ग्रांट में से होगा.

meeting budget mayor renu bala
मेयर रेनू बाला

इसके अलावा मेयर ने कहा कि शहर के विकास कार्यों के लिए चाहे सीएम अनाउंसमेंट हो या नगर निगम की खुद की योजना या शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात हो ये सब कार्य मुख्य रूप से रहेंगे. हमारे शहर का पूर्ण विकास करने की सहमति सदन में सभी पार्षदों की मौजूदगी में हुई है.

Intro:करनाल स्थित विकास सदन में नगर निगम की बजट को लेकर पहली हुई विशेष बैठक,जिसकी अध्यक्षता मेयर रेनू बाला गुप्ता व नगर निगम कमिश्नर राजीव मेहता ने की, बैठक में निगम के सभी पार्षदों ने लिया भाग, वहीं बैठक में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि।


Body:नगर निगम बैठक को संबोधित करते हुए मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि यह मीटिंग बजट को लेकर की गई है जिसमें करनाल के विकास कार्यों तथा करनाल को स्मार्ट सिटी बनाने में जो कार्य अछूते रह गए हैं उनको पूरा किया जाएगा


Conclusion:वीओ - आज बजट को लेकर नगर निगम अधिकारियों और नगर निगम के मेयर व पार्षदों समेत पहली बैठक का आयोजन हुआ। इसमें मेयर रेनू बाला गुप्ता ने बताया की निगम की प्रस्तावित आय 175 को रुपए की है इसमें अनुमान है कि 165 करोड रुपए शहर के विकास कार्यों के लिए खर्च किए जाएंगे जो कि नगर निगम की ग्रांट में से होगा । इसके अलावा शहर के विकास कार्यों के लिए चाहे वह सीएम अनाउंसमेंट हो या नगर निगम की खुद की योजना या शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात हो यह सब कार्य मुख्य रूप से रहेंगे । हमारे शहर का पूर्ण विकास करने की सहमति सदन में सभी पार्षदों की मौजूदगी में हुई है ।

बाईट - मेयर - रेणु बाला गुप्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.