करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार को करनाल में पहुंची. जन आशीर्वाद यात्रा के तहत सीएम बस पर सवार होकर लोगों के बीच में जा रहे हैं और लोगों का अगले 5 साल के लिए साथ मांग रहे हैं. करनाल में सीएम के इस यात्रा में महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन भी मौजूद रही.
सीएम ने इस यात्रा के दौरान करनाल वासियों को करोड़ों रुपए की सौगात दी. सीएम खट्टर ने अग्रसेन चौक पर 109 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. साथ ही लोगों को संबोधित किया.
इस दौरान सीएम ने कहा कि आप लोगों ने 5 साल पहले जो हरियाणा में काम करने का लाइसेंस दिया था, उसके रिन्युअल का समय आ गया है और रिन्युअल करने का फैसला आपके हाथ में है.
साथ ही मनोहर लाल ने कहा कि हम सब जगह प्रदेश में एक समान विकास का काम कर रहे हैं और अगले 5 साल के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए ताकि और ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करते रहें.