करनाल: उपलाना के रहने वाले मंनिद्र की अमेरिका में हत्या कर दी गई थी. अब सीएम मनोहर लाल ने मंनिद्र के परिवार को बड़ी राहत देते हुए 10 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है.
परिजनों को मिलेंगे 10 लाख और नौकरी
जानकारी देते हुए उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि सीएम मनोहर लाल ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा और मृतक की पत्नी को डीसी रेट पर नौकरी देने की घोषणा की है, ताकि इस मुश्किल परिस्थितियों में परिजनों को थोड़ी राहत मिल सके.
ये भी पढ़िए: अमेरिका में करनाल के युवक की हत्या, गरीब परिजनों के पास नहीं शव भारत लाने तक के पैसे
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
बता दें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में करनाल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक मनिंद्र उपलाना गांव का रहने वाला था. नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या की थी. मनिंद्र अपने माता पिता का इकलौता बेटा था, उसके पिता ने डेढ़ एकड़ जमीन बेचकर 23 लाख रुपये एजेंट को देकर उसे आठ महीने पहले ही अमेरिका भेजा था. जहां पुलिस ने सही कागजात नहीं होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया था और करीब 13 लाख रुपये खर्च कर नवंबर में उसे जमानत मिली थी. जिसके बाद दो महिने पहले ही स्टोर में उसे क्लर्क की नौकरी मिली थी.