करनाल: बीते दिनों करनाल के फूंसगढ़ गांव में हुई तोड़फोड़ और आगजनी के विरोध में गांव में ही महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनैतिक सचिव और पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी भी पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिले.
बेदी ने इस घटना की निंदा की और कहा कि मैं सरकार और समाज का नुमाईंदा होने के नाते फूंसगढ़ गांव में हुई आगजनी, तोड़फोड़ और मारपीट की घटना का विरोध करता हूं. जो हुआ वो होना नहीं चाहिए था.
महापंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बेदी ने स्पष्ट कहा कि इस घटना के दोषियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा. समाज की तरफ से जो मांगें रखी गई हैं, वो सरकार तक पहुंचाई जाएंगी और पीड़ि परिवारों के नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी.
ये भी पढ़िए: करनाल में दो पक्षों में जमकर हुआ बवाल, जमकर हुई तोड़फोड़
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की घटना दोबारा ना दोहराई जाए, इसके लिए प्रशासन की ओर से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को एससी- एसटी एक्ट के तहत प्रशासन से आर्थिक मदद दिलवाई जाएगी.
'15 पीड़ित परिवारों के लिए धनराशि स्वीकृत'
इस मौके पर करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से अत्याचार से पीड़ित अनुसूचित जाति के परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता योजना के तहत इस गांव के 15 पीड़ित परिवारों के लिए धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है. इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा पीड़ित परिवारों के घरों में हुई तोड़फोड़ से नुकसान को लेकर मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा और टूटे हुए घरेलू सामान की भरपाई करवाई जाएगी.