करनाल: हरियाणा के जिला करनाल में कारलरम गांव का युवक अमेरिका से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है. खबर है कि 23 वर्षीय अभिषेक अमेरिका के जॉर्जिया शहर में पिछले डेढ़ साल से रह रहा था. बताया जा रहा है कि युवक पिछले 7 दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है, जिसके चलते परिजन परेशान है. युवक के घरवालों ने सांसद और जिले के अधिकारियों से युवक को ढूंढने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: Karnal News: करनाल सरकारी अस्पताल चौक पर मिला व्यक्ति का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
युवक के परिजनों ने वीरवार को जिला सचिवालय में डीसी अनीश यादव से मुलाकात की. परिजनों ने गांव के ही युवकों पर अभिषेक के साथ मारपीट करके हत्या का शक जताया है. लापता युवक के पिता रणवीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा पहले 2 साल इंग्लैंड में रहकर काम कर रहा था. उसके बाद करीब एक से डेढ़ साल पहले वो अमेरिका चला गया. पिछले 9 महीने से वो अमेरिका के शहर जॉर्जिया में रह रहा था और नौकरी कर रहा था. उनके बेटे का उनके पास 24 अगस्त के दिन अंतिम बार फोन आया था. उसके बाद से उसकी बातचीत नहीं हो पा रही है.
परिवार का कहना है कि कई दिन बीत जाने के बाद जब उसका फोन नहीं आया तो परिवार वालों ने जॉर्जिया में रह रहे जान पहचान के लोगों से संपर्क किया. उनसे पता चला कि उन्होंने उनके बेटे को पिछले कई दिनों से नहीं देखा है. उन्हीं से परिवार वालों को जानकारी मिली कि उनके बेटे के साथ उनके गांव के ही अन्य युवक भी रहते थे.
ये भी पढ़ें: Karnal Crime News: पुलिस को गोली मारने वाला था बदमाश पवन उर्फ 'मौत', बैक फायर से खुद ही हुआ घायल, गिरफ्तार
लापता युवक के परिजन राजेंद्र ने कहा कि परिवार पिछले 7 दिनों से काफी परेशान है. अमेरिका में रह रहे अन्य किसी व्यक्ति से जानकारी मिली है कि उनका बेटा गांव के ही कुछ युवकों और निग्धु के रहने वाले दो युवकों के पास रहता था. किसी बात को लेकर उनमें आपसी झगड़ा हुआ था. जिसके बाद उनके बेटे के साथ उन्होंने मारपीट भी की थी.
परिजनों ने शिकायत दी है कि उनका बेटा अभिषेक अमेरिका में गायब हो गया है. इस मामले की जांच की जाएगी. हरियाणा पुलिस के बड़े अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे, क्योंकि यह मामला विदेश का है. पुलिस हर संभव पीड़ित परिवार की मदद करेगी. शशांक कुमार सावन, एसपी, करनाल
परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि जिस दिन से मारपीट हुई है, उस दिन से ही उनका बेटा लापता है और मारपीट करने वाले युवकों ने ही उनके बेटे को लापता किया है. करीब एक सप्ताह से बेटे से बात ना होने के चलते परिवार वालों ने बेटे की हत्या करने की आशंका भी जताई है. पीड़ित परिवार ने अमेरिका में रह रहे परिचितों की मदद से पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है लेकिन उसके बावजूद भी उनके बेटे का कोई सुराग नहीं लगा.
परिवार वालों का कहना है कि जिस दिन से उनका बेटा लापता है, उसी दिन से उसके साथ रहने वाले अन्य युवकों के भी फोन बंद आ रहे हैं. परिवार ने जिला उपायुक्त से गुहार लगाई है कि वहां पर उनके बेटे के साथ रहने वाले युवकों के परिवार वालों से सख्ती से पूछताछ करें ताकि उनके बेटे के बारे में जानकारी मिल सके.
ये भी पढ़ें: करनाल में दो भाई नदी में डूबे, पूजा करने के बाद हाथ धोते वक्त बिगड़ा संतुलन, दोनों के शव बरामद