करनालः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार दोपहर को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. इन बोर्ड परीक्षाओं में 88.78 फीसद विद्यार्थी पास हुए हैं. हरियाणा में भी सीबीएसई में 12 कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों में काफी खुशी नजर आई. करनाल में 12वीं के डिस्ट्रिक्ट टॉपर पुलकित अग्गी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.
हासिल किए 99.6 प्रतिशत
करनाल में 12वीं कक्षा में अच्छा परिणाम लाने वाले बच्चों ने बताया कि उन्होंने एग्जाम के दिनों में काफी मेहनत की है. दिन रात एक कर उन्होंने अपना लक्ष्य प्राप्त किया है. करनाल के पुलकित अग्गी ने 12वीं बोर्ड की सीबीएसई की परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इसी के साथ पुलकित ने करनाल में जिला टॉप किया है.
पुलकित का कहना है कि उन्होंने जो मेहनत की उसका नतीजा देखने को मिला है. बता दें कि पुलकित अग्गी ने कई विषयों में 100 में से 100 मार्क्स हासिल किए हैं, जबकि कुछ विषयो में 99 अंक प्राप्त किए हैं.
माता-पिता और शिक्षकों को दिया श्रेय
12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले सौरभ अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने टीचर्स को दे रहे हैं. सौरभ अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते हैं. वहीं दीप्ति अपनी आगे की पढ़ाई विदेश में करना चाहती है. फिलहाल तो इस रिजल्ट के बाद बच्चों को अभिभावकों और शिक्षकों ने मिठाई खिलाई और खुशी मनाई.
ये भी पढ़ेंः CBSE बोर्ड में 12वीं का रिजल्ट घोषित, पंचकूला की ओशिल बंसल ने ट्राइसिटी में किया टॉप
88.78 प्रतिशत छात्र हुए पास
सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं के परिणाम में कुल 88.78 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बीते साल 83.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 12वीं के बोर्ड परिणाम में 5 फीसद का सुधार आया है. 12वीं के इन परीक्षा परिणामों में 92.15 प्रतिशत छात्राएं और 86.19 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. वही ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 66.66 फीसदी रहा है.