करनाल: छात्र पहले से ही ऑफलाइन एग्जाम कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन अब जब स्कूली छात्रों में कोरोना संक्रमण ज्यादा देखने को मिल रहा है तो ऐसे में ऑफलाइन एग्जाम कराने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है.
गुरुवार को करनाल के लघु सचिवालय में निजी स्कूलों के कई छात्र लामबंद हुए और नारेबाजी कर लिखित परीक्षा के आयोजन को लेकर सवाल खड़े किए. इसके लिए उन्होंने करनाल उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा. कई छात्रों का मानना है कि कोरोना काल में स्कूल आकर एग्जाम कराने से उनकी जान को खतरा है. वो कभी भी कोरोना की चपेट में आ सकते हैं.
ये भी पढ़िए: हिसार: ऑनलाइन परीक्षा के नए नियमों में ढिलाई देने की मांग को लेकर जीजेयू के छात्रों ने किया प्रदर्शन
छात्रों ने कहा कि पूरे साल उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई की है. ऐसे में अब स्कूलों को भी उनकी परिक्षाएं ऑनलाइन ही लेनी चाहिए. इससे उनके बीच कोरोना फैलने का खतना भी कम हो जाएगा.