करनाल: सीएम सिटी करनाल में लगता है बदमाश बेखौफ हो चुके हैं. रोजाना किसी वारदात को अंजाम देकर बदमाश रफूचक्कर हो जाते हैं. पुलिस अपराधियों को केवल पकड़ने का आश्वसान देती है. ताजा मामला करनाल के घरौंडा कस्बे का सामने आया है, जहां मधुबन के पास करनाल के जाने-माने व्यापारी और आरपी इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (RPIIT) कॉलेज बसताड़ा के संचालक भरत सिंघल का 4 बदमाशों ने अपहरण कर लिया. इस घटना के सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को आरपीआईआईटी कॉलेज बसताड़ा के मालिक और शहर के जाने-माने व्यापारी भरत सिंगल अपने ड्राइवर के साथ अपनी गाड़ी में सवार होकर करनाल से बसताड़ा कॉलेज जा रहे थे. इसी दौरान जब उनकी गाड़ी करनाल के मधुबन से होती हुई कंबोपुरा गांव के पास पहुंची तो सामने से एक वैगनआर कार में स्वार लोगों ने उनकी गाड़ी को हाथ देकर रुकवा लिया. बताया जा रहा है कि आरोपियों में से 3 लोग यूपी पुलिस की वर्दी में थे जबकि एक व्यक्ति सादे ड्रेस में था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में खौफनाक वारदात: अपहरण के बाद फिरौती ना मिलने पर 9 साल के बच्चे की हत्या, आरोपी की उम्र 14 साल
उसके बाद उन्होंने व्यापारी भरत सिंगल से कुछ पूछताछ की और उसको गाड़ी से नीचे उतरने को कहा. जैसे ही भरत सिंघल गाड़ी से बाहर आये तो उत्तर प्रदेश पुलिस की ड्रेस में आए हुए बदमाशो ने उनको जबरन अपनी गाड़ी वैगनआर में डाल लिया और उसका अपहरण करके वहां से उत्तर प्रदेश के मेरठ की तरफ ले गए. सारे घटनाक्रम के दौरान वहां पर कॉलेज संचालक का ड्राइवर भी मौजूद था. बदमाशों के जाने के बाद उसने इस घटना की जानकारी कॉलेज में दी. जिसके बाद मधुबन थाने में अपहरण की शिकायत दी गई है.
मधुबन थाना प्रभारी तरसेम कंम्बोज ने बताया कि हमें कॉलेज प्रबंधन की तरफ से शिकायत मिली है कि कॉलेज के संचालक व मालिक का चार लोगों ने अपहरण कर लिया. आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी में थे. हमने उनके बयान के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है. व्यापारी का ड्राइवर वारादत के समय वहीं मौजूद था. पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें- नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप का मामला: कोर्ट ने दोषी को सुनाई 5 साल कैद की सजा