करनाल: सीएम सिटी करनाल में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन रोड एक्सीडेंट में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला जीटी रोड पर सेक्टर 4 के पास का है, जहां बीती देर रात एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी पर सवार व्यक्ति को कुचल दिया. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि टक्कर लगने के बाद डंपर चालक स्कूटी को करीब 20 फीट तक घसीटता ले गया, जिसके कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की सूचना रहागीरों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा. जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 35 वर्ष है. उसका नाम हरमन सिंह है, जो करनाल की डीआरपी कॉलोनी का रहने वाला था. मृतक फूड डिलीवरी का काम करता था. साथ ही सुबह शाम घरों में दूध बेचने का काम भी करता था. देर रात जब वह अपने ग्राहकों को शाम का दूध देकर वापस अपने घर जा रहा था, तभी सेक्टर 4 के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने उसको कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Karnal: करनाल में ट्रॉले ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर दोनों की मौत
जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति के दो छोटे बच्चे हैं, फूड डिलीवरी व दूध बेचकर वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. मौके पर पहुंचे सेक्टर 4 पुलिस चौकी के जांच अधिकारी विनोद राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रहागीरों से पुलिस को जानकारी मिली थी कि नेशनल हाईवे पर एक एक्सीडेंट हो गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा.
जांच अधिकारी के मुताबिक स्कूटी सवार व्यक्ति को कुचलने वाले डंपर को मौके से कब्जे में ले लिया गया है. आरोपी ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया. मृतक व्यक्ति के जेब से उसका फोन बरामद हुआ है, जिससे उसकी पहचान की गई और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- कांवड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 1 युवक की मौत, 8 घायल