करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार तेज कर दिया है, वहीं चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से कमर कस चुका है. अगर बात करें सीएम सिटी करनाल की तो करनाल पुलिस भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.
करनाल पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
करनाल पुलिस ने शहर के कई चौकों पर नाके लागकर फ्लैग पार्च निकाला. डीएसपी राजीव कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पुलिस अधिकारी सड़कों पर मौजूद रहे. इस दौरान गाड़ियों में और पैदल चलकर पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरन पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ भी की. डीएसपी राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपटे इसके लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़िए: पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोढ़ी के बाद सिरसा जिलाध्यक्ष ने छोड़ी इनेलो, सीएम ने ज्वाइन कराई बीजेपी
21 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव
बता दें कि 21 अक्टूबर को हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे. जिसके बाद 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी. वहीं सभी पार्टियों की ओर से चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता और मुख्यमंत्री मोर्चा संभालेंगे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई बड़े कांग्रेस नेता चुनाव प्रचार करेंगे.
ये भी पढ़िए: कैबिनेट मीटिंग के चलते अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव, बरवाला की जनसभा हुई रद्द