करनाल: जिले में पारिवारिक झगड़े में एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस हत्या का आरोप शख्स की पत्नी, उसके चाचा और मकान मालकिन पर लगा है. बताया जा रहा है कि तीनों ने मारपीट करने के बाद शख्स पर तेल डाल कर आग लगा दी.
इस वारदात के बारे में मृतक के पिता किशन सिंह ने बताया कि उसके लड़के राकेश कुमार की शादी 10 साल पहले नलीपार की अंजू से हुई थी. राकेश कुमार के तीन बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि पत्नी अंजू राकेश कुमार के साथ बहुत झगड़ा करती थी. छोटी-छोटी बातों पर इनकी आपस मे बहस रहती थी जिसके बाद अंजू कुंजपुरा में किराए के मकान में रहने लगी. पिछले 15 से 20 दिन से राकेश कुमार भी पत्नी के साथ कुंजपुरा में किराए के मकान में रहने लगा.
ये भी पढ़ें: क्या अंबाला से शुरू हुआ था 1857 का विद्रोह, अनिल विज के बयान के बाद गरमाई सियासत
इस दौरान फिर राकेश कुमार के साथ झगड़ा किया गया. इसकी जानकारी उसने हमें फोन पर दी थी. कई बार अंजू को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वो झगड़ालू थी. मकान मालकिन आशा भी अंजू का साथ देती रही. अंजू के चाचा भी राकेश कुमार से झगड़ा करते थे.
ये भी पढ़ें: अब वेबसाइट पर मिलेगी कोरोना की रिपोर्ट, अंबाला में शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट
शनिवार शाम को राकेश कुमार जैसे ही घर पर पहुंचा तो तीनों आरोपियों ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया. साजिश के तहत आरोपियों ने उस पर तेल डालकर आग लगा दी. राकेश कुमार आग में बुरी तरह से झुसल गया . आसपास के लोगों ने उसको गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान राकेश कुमार की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: डबल पेंशन लेने वालों से सरकार कर रही रिकवरी, अंबाला में अब तक 2 करोड़ रुपये वसूले
कुंजपुरा थाना जांच अधिकारी श्री कांत ने बताया कि राकेश कुमार के पिता किशन की शिकायत पर आरोपी अंजू, मकान मालकिन आशा और अंजू के चाचा राकेश पर हत्या मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इन तीनों ने राकेश कुमार को जलाकर मारा है. आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इसके बाद झगड़े का कारण स्पष्ट होगा.