ETV Bharat / state

करनाल पुलिस के हत्थे चढ़े यूरो, डॉलर वाले शातिर चोर, लाखों की नकदी भी बरामद

करनाल पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार (karnal thief arrest with euro dollars) किया है. आरोपियों के कब्जे से कुल 14 लाख 36 हजार 441 रुपये की नगदी, 100 डॉलर, 340 यूरो, एक मोबाइल फोन, हाथ की घड़ी, सोने-चांदी के जेवरात व बर्तन बरामद किए गए हैं.

karnal thief arrest with euro dollars
karnal thief arrest with euro dollars
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 9:09 PM IST

करनाल: करनाल पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार (karnal thief arrest with euro dollars) करने में कामयाबी हासिल की गई है. मुख्य आरोपी जय कुमार निवासी रामबाग कॉलोनी, करनाल को गुप्त सूचना के आधार पर ग्रीन बेल्ट फूसगढ़ रोड से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से कुल 14 लाख 36 हजार 441 रुपये नकदी, 100 डॉलर, 340 यूरो, एक मोबाइल फोन, हाथ की घड़ी, सोने-चांदी के जेवरात व बर्तन बरामद किए गए हैं.

आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी द्वारा अकेले ही थाना सेक्टर 32/33 व थाना शहर करनाल के एरिया से रेकी करके रात के समय चोरी की आठ वारदातों को अंजाम देने के बारे में खुलासा किया गया. आरोपी ने बताया कि वह बंद पड़े मकानों को निशाना बनाता था. आरोपी देखता था कि किस घर में काफी दिन से नये अखबार पड़े हैं.

karnal thief arrest with euro dollars
आरोपियों के पास से बरामद सामान

ये भी पढ़ें- आरोपी को पकड़ने गए 2 पुलिस जवानों को परिजनों ने बनाया बंधक, दो छत के रास्ते से भागे

अखबारों को देखकर आरोपी घर में मकान मालिक के नहीं होने का अंदाजा लगा लेता था या आरोपी किसी मकान में लेबर का कार्य करते हुये रेकी करता था कि वहां पडोस में कोई मकान मालिक अपनी गाड़ी में बैग लेकर अपने परिवार के साथ कहीं जा रहा है या नहीं. फिर रात को उस मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देता था.

आरोपी रेकी करने के बाद रात के समय मौका लगते ही घर का ताला तोड़कर, दीवार लांघकर या ग्रिल आदि तोड़कर घर के अंदर घुस कर कीमती सामान व नकदी चोरी करके मौका से फरार हो जाता था. आरोपी ने चोरीशुदा सामान को छुपाने के लिये एंकात खाली जगह में एक कैनी जमीन के अंदर गाड़ रखी थी. चोरी करने के तुरंत बाद आरोपी चोरीशुदा सामान को उस कैनी में डालकर रख देता था और उसके ऊपर मिट्टी या कूड़ा डाल देता था ताकि किसी को भनक ना लगे.

इसके बाद आरोपी चोरीशुदा सामान को अपने साथी फूलचंद निवासी उत्तर प्रदेश, हाल न्यू बहादुर चंद कॉलोनी जिला करनाल को रखने व आगे बेचने के लिए दे देता था. जिसको आरोपी फूलचंद उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर ओने-पौने दामों पर बेच आता था. जिस पर टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दिनांक 6 सितंबर 2021 को आरोपी फूलचंद को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने के भी आदि हैं.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर खून से लथपथ शख्स का वीडियो वायरल, जानें सच्चाई

करनाल: करनाल पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार (karnal thief arrest with euro dollars) करने में कामयाबी हासिल की गई है. मुख्य आरोपी जय कुमार निवासी रामबाग कॉलोनी, करनाल को गुप्त सूचना के आधार पर ग्रीन बेल्ट फूसगढ़ रोड से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से कुल 14 लाख 36 हजार 441 रुपये नकदी, 100 डॉलर, 340 यूरो, एक मोबाइल फोन, हाथ की घड़ी, सोने-चांदी के जेवरात व बर्तन बरामद किए गए हैं.

आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी द्वारा अकेले ही थाना सेक्टर 32/33 व थाना शहर करनाल के एरिया से रेकी करके रात के समय चोरी की आठ वारदातों को अंजाम देने के बारे में खुलासा किया गया. आरोपी ने बताया कि वह बंद पड़े मकानों को निशाना बनाता था. आरोपी देखता था कि किस घर में काफी दिन से नये अखबार पड़े हैं.

karnal thief arrest with euro dollars
आरोपियों के पास से बरामद सामान

ये भी पढ़ें- आरोपी को पकड़ने गए 2 पुलिस जवानों को परिजनों ने बनाया बंधक, दो छत के रास्ते से भागे

अखबारों को देखकर आरोपी घर में मकान मालिक के नहीं होने का अंदाजा लगा लेता था या आरोपी किसी मकान में लेबर का कार्य करते हुये रेकी करता था कि वहां पडोस में कोई मकान मालिक अपनी गाड़ी में बैग लेकर अपने परिवार के साथ कहीं जा रहा है या नहीं. फिर रात को उस मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देता था.

आरोपी रेकी करने के बाद रात के समय मौका लगते ही घर का ताला तोड़कर, दीवार लांघकर या ग्रिल आदि तोड़कर घर के अंदर घुस कर कीमती सामान व नकदी चोरी करके मौका से फरार हो जाता था. आरोपी ने चोरीशुदा सामान को छुपाने के लिये एंकात खाली जगह में एक कैनी जमीन के अंदर गाड़ रखी थी. चोरी करने के तुरंत बाद आरोपी चोरीशुदा सामान को उस कैनी में डालकर रख देता था और उसके ऊपर मिट्टी या कूड़ा डाल देता था ताकि किसी को भनक ना लगे.

इसके बाद आरोपी चोरीशुदा सामान को अपने साथी फूलचंद निवासी उत्तर प्रदेश, हाल न्यू बहादुर चंद कॉलोनी जिला करनाल को रखने व आगे बेचने के लिए दे देता था. जिसको आरोपी फूलचंद उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर ओने-पौने दामों पर बेच आता था. जिस पर टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दिनांक 6 सितंबर 2021 को आरोपी फूलचंद को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने के भी आदि हैं.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर खून से लथपथ शख्स का वीडियो वायरल, जानें सच्चाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.