करनाल: लॉकडाउन 4 में अन्य सुविधाओं के अलावा खेल स्टेडियम को खोलने की अनुमति सरकार ने दे दी है. सरकार के इस घोषणा से खिलाड़ियों में खुशी की लहर है. खिलाड़ियों ने इसे अच्छा कदम बताते हुए फैसले का स्वागत किया है.
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्याम सिंह को ओलंपिक खेलों की तैयारी के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया जाना था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी सारी तैयारियों पर पानी फिर गया. अब लॉकडाउन 4 में स्टेडियम खोलने की घोषणा के बाद एक बार फिर उम्मीद जगी है.
उन्होंने कहा कि स्टेडियम बंद होने से वो काफी निराश हो गए थे. श्याम सिंह घर पर ही अपने खेल की प्रैक्टिस करते थे. लेकिन घर पर वो अभ्यास नहीं किया जा सकता. जो स्टेडियम में किया जाता है. उन्होंने कहा कि वो सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं.
स्टेडियम खुलने से खिलाड़ी खुश
खिलाड़ी भव्यदीप ने कहा कि स्टेडियम खुलने से उन्हें खुशी है. लेकिन कोरोना को लेकर जारी किए गए नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही स्टेडियम में खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए.
शॉर्ट पुट खिलाड़ी खिलाड़ी अंश नरवाल ने बताया कि वो पिछले काफी समय से घर पर ही प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब से स्टेडियम खुलने की सूचना मिली है. वो बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि अब वे अभ्यास के लिए स्टेडियम में जाएंगे.
करनाल के जिला खेल अधिकारी सूबे सिंह ने कहा कि उन्हें आज ही मुख्यालय से लेटर मिला है. जिसमें स्टेडियम खोलने और उसके नियमों की जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि स्टेडियम खुलने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें: झज्जर: लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों को राहत, 31 मई से खुलेंगे स्पोर्ट्स कैंपस