ETV Bharat / state

करनाल में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

करनाल के कुंजपुरा थाना के अंतर्गत आने वाले बड़ा गांव निवासी 18 वर्षीय सुधांशु शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है.पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Karnal: Pizza delivery boy dies after consuming poisonous substances under suspicious circumstances
करनाल:पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 1:02 PM IST

करनाल: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें कि करनाल के कुंजपुरा थाने में आने वाले बड़ा गांव का 18 वर्षीय सुधांशु शर्मा एक कंपनी में पिज्जा डिलीवरी का काम करता था.

बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले सुधांशु खेलने के बाद घर आया और उल्टी करने लगा, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. आनन फानन में परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. बता दें कि इलाज के दौरान भी वह कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं था. इलाज के दौरान सुधांशु की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: पानीपत: खेत में छिड़काव करने वाली कीटनाशक दवाई से हुई 24 वर्षीय युवक की मौत

सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि कई पहलुओं पर जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों ने अभी तक किसी पर भी शक होने की बात नहीं कही है. पुलिस का कहना है कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाया या उसे खिलाया गया. जांच के बाद ही पूरे प्रकरण की तस्वीर साफ हो पाएगी.

ये भी पढ़ें: पानीपत में बिजली की तार लगाते वक्त करंट लगने से युवक की मौत

करनाल: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें कि करनाल के कुंजपुरा थाने में आने वाले बड़ा गांव का 18 वर्षीय सुधांशु शर्मा एक कंपनी में पिज्जा डिलीवरी का काम करता था.

बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले सुधांशु खेलने के बाद घर आया और उल्टी करने लगा, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. आनन फानन में परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. बता दें कि इलाज के दौरान भी वह कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं था. इलाज के दौरान सुधांशु की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: पानीपत: खेत में छिड़काव करने वाली कीटनाशक दवाई से हुई 24 वर्षीय युवक की मौत

सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि कई पहलुओं पर जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों ने अभी तक किसी पर भी शक होने की बात नहीं कही है. पुलिस का कहना है कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाया या उसे खिलाया गया. जांच के बाद ही पूरे प्रकरण की तस्वीर साफ हो पाएगी.

ये भी पढ़ें: पानीपत में बिजली की तार लगाते वक्त करंट लगने से युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.