ETV Bharat / state

डीआईजी अशोक चौहान के समर्थन में उतरे लोग, पद पर बहाल करने की उठी मांग

अंबाला DIG अशोक चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के चलते मामले के विरोध में पार्षदों ने DC ऑफिस पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

Memorandum submitted to Chief Minister
विज के भाई के साथ मारपीट मामले में DIG के समर्थन में उतरे लोग
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 8:58 AM IST

करनाल: अंबाला DIG अशोक चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अब लोगों का विरोध शुरू हो गया है. एफआईआर दर्ज होने के विरोध में पार्षदों ने DC ऑफिस पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की जाएगी तो आंदोलन छेड़ा जाएगा. रोड समाज के लोगों का आरोप है कि राजनीति व दबाव के चलते गृह मंत्री अनिल विज के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था.

डीआईजी अशोक चौहान के समर्थन में उतरे लोग

गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस में DIG पद पर तैनात अशोक कुमार पर आरोप लगा है कि गृह मंत्री अनिल विज के भाई को अभद्र शब्द बोल दिए थे. जिसके बाद DIG अशोक कुमार के खिलाफ अंबाला में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दरअसल गृह मंत्री अनिल विज के भाई कपिल ने एक शिकायत पुलिस को सौंपी थी. जिसमें DIG एंव मौजूदा SP विजिलेंस अंबाला पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है.

बता दें कि प्रदेश के गृह मंत्री के भाई और DIG एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिसमें DIG और गृह मंत्री अनिल विज के भाई का आपसी विवाद हुआ था .लेकिन अब DIG को सस्पेंड करने के बाद मामला काफी तूल पकड़ रहा है. आज भी करनाल के जिला सचिवालय में रोड समाज के लोग DIG को बहाल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पहुँचे है.

ये भी पढ़े :फूंसगढ़ गांव के पीड़ितों से मिलने पहुंचे कृष्ण बेदी, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

समर्थकों ने कहा कि DIG अशोक कुमार ईमानदार अधिकारी हैं. उनकी कार्यप्रणाली से काफी लोग परिचित हैं. सरकार ने जान-बूझकर उनके खिलाफ कार्रवाई की है. यदि जल्द ही अशोक कुमार को बहाल नहीं किया गया तो समाज के लोग एकजुट होकर सरकार के फैसले के खिलाफ आगे की रणनीति तय करेंगे.

करनाल: अंबाला DIG अशोक चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अब लोगों का विरोध शुरू हो गया है. एफआईआर दर्ज होने के विरोध में पार्षदों ने DC ऑफिस पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की जाएगी तो आंदोलन छेड़ा जाएगा. रोड समाज के लोगों का आरोप है कि राजनीति व दबाव के चलते गृह मंत्री अनिल विज के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था.

डीआईजी अशोक चौहान के समर्थन में उतरे लोग

गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस में DIG पद पर तैनात अशोक कुमार पर आरोप लगा है कि गृह मंत्री अनिल विज के भाई को अभद्र शब्द बोल दिए थे. जिसके बाद DIG अशोक कुमार के खिलाफ अंबाला में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दरअसल गृह मंत्री अनिल विज के भाई कपिल ने एक शिकायत पुलिस को सौंपी थी. जिसमें DIG एंव मौजूदा SP विजिलेंस अंबाला पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है.

बता दें कि प्रदेश के गृह मंत्री के भाई और DIG एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिसमें DIG और गृह मंत्री अनिल विज के भाई का आपसी विवाद हुआ था .लेकिन अब DIG को सस्पेंड करने के बाद मामला काफी तूल पकड़ रहा है. आज भी करनाल के जिला सचिवालय में रोड समाज के लोग DIG को बहाल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पहुँचे है.

ये भी पढ़े :फूंसगढ़ गांव के पीड़ितों से मिलने पहुंचे कृष्ण बेदी, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

समर्थकों ने कहा कि DIG अशोक कुमार ईमानदार अधिकारी हैं. उनकी कार्यप्रणाली से काफी लोग परिचित हैं. सरकार ने जान-बूझकर उनके खिलाफ कार्रवाई की है. यदि जल्द ही अशोक कुमार को बहाल नहीं किया गया तो समाज के लोग एकजुट होकर सरकार के फैसले के खिलाफ आगे की रणनीति तय करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.