करनाल: 25 सितंबर को इंडियन नेशनल लोकदल कैथल में ताऊ देवीलाल की जयंती पर सम्मान दिवस रैली का आयोजन करेगा. इस रैली के लिए अभय चौटाला हर जिले में जाकर लोगों को न्योता दे रहे हैं. इसी कड़ी में अभय चौटाला करनाल पहुंचे. करनाल पहुंचकर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि भले ही मैं इनेलो का एकमात्र विधायक हूं, लेकिन पूरा प्रदेश मेरे साथ है. वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर उन्होंने कहा कि पहले भूपेंद्र हुड्डा बोलते थे कि मैं सीएम बनूंगा, अब प्रबल दावेदार बोलते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बीजेपी के साथ मैच फिक्सिंग चल रही है. कांग्रेस की कलह पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का नाम देती है, लेकिन एक दूसरे का हाथ मरोड़ती है.
कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी पर अभय चौटाला ने कहा कि मामन खान को भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में अपनी बात नहीं रखनी दी, अगर वो बात रखने देते, तो नूंह के लिए सीएम दोषी होते और सारी बात स्पष्ट हो जाती. वहीं 25 सितंबर की होने वाली कैथल रैली पर उन्होंने कहा कि पूरे देश का विपक्ष इस रैली में आएगा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे को 25 सितंबर की रैली का न्योता दिया है. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी राज से आज हर वर्ग परेशान है. जनता अब बदलाव का मूड बना चुकी है.