करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खुद को कांग्रेस पार्टी से सीएम पद का प्रबल दावेदार बताया है. रविवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा ने इसका ऐलान किया. इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष के अलावा हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के अलावा हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे. कार्यक्रम में आगामी 2024 के चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रणनीति बनाई गई.
भूपेंद्र हुड्डा ने खुद को बताया सीएम पद का प्रबल दावेदार: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, हम 2024 में हरियाणा में सरकार बनाएंगे मुख्यमंत्री को जनता चुनती है और मैं कांग्रेस का एक प्रबल मुख्यमंत्री पद का दावेदार हूं और रहूंगा. लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तैयार है. कांग्रेस पार्टी में कोई भी आपसी कलह नहीं है.
बीजेपी और जेजेपी गठबंधन पर बरसे नेता प्रतिपक्ष: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, 2014 से पहले जब हरियाणा में हमारी सरकार थी तो रोजगार देने में, कानूनी व्यवस्था में हमारा प्रदेश एक नंबर में था लेकिन अब हमारा प्रदेश एक नंबर में बेरोजगारी में है. आज महंगाई और अपराध में भी हमारा प्रदेश नंबर वन है. बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है. बेरोजगारी की वजह से हमारे देश का युवा देश छोड़कर विदेश में जा रहे हैं. हमारी सरकार आती है तो हम रोजगार स्थापित करेंगे और युवाओं को यहां पर रोजगार देंगे ताकि वह बाहर न जाएं. प्रति व्यक्ति निवेश में हरियाणा जब हमारी सरकार में नंबर वन था और अब पिछड़ गया है. उन्होंने कहा कि हर वर्ग की सरकार से तंग है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, जी20 जो भारत में हो रहा है देश के लिए अच्छी बात है लेकिन इसमें सभी पार्टियों के नेताओं को शामिल करना चाहिए था.
'हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी नहीं': रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, वह भी कांग्रेस के नेता हैं और वह भी मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि, हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी नहीं है, सब एक हैं. कांग्रेस ऑब्जर्वर का विरोध और बाप बेटे की नहीं चलेगी नारे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, कुछ स्वार्थी तत्व हैं जो इस तरह की बातें करते हैं.
हरियाणा में कांग्रेस संगठन विस्तार की तैयारी: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा हरियाणा में संगठन बनाने को लेकर हमारा काम चल रहा है. हमारे प्रदेश प्रभारी इस पर गंभीरता से कम कर रहे हैं. विधायक शमशेर सिंह की नाराजगी पर उदयभान ने कहा कि उनसे बात की जाएगी. किस बात को लेकर उनकी नाराजगी है इस पर चर्चा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Congress Mission 2024: CET के बहाने क्या अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता?