करनाल: जिले में एक बार फिर से अवैध निर्माण (illegal car parking construction in karnal) का मामला सामने आया है. करनाल नगर निगम पर अवैध निर्माण के आरोप लगे हैं. आरोप है कि करनाल नगर निगम हरियाणा डवलेपमेंट अथॉरिटी की जमीन पर अवैध पार्किंग बनाने में लगा है, ताकि उनके बड़े अधिकारियों की गाड़ियां धूप और बारिश से खराब ना हो.
सेक्टर12 स्थित करनाल नगर निगम के सामने पड़ी हुडा की खाली जमीन की जो आम जनता के इस्तेमाल के लिए छोड़ी गई थी, वहां नगर निगम के बड़े अधिकारियों की नजरें इस पर पड़ गई. जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने यहां अवैध पार्किंग का निर्माण शुरू कर दिया. आरोप है कि नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर नरेश नरवाल की नाक के नीचे ये सब हो रहा है.
आरोप है कि जब से नगर निगम (Karnal Municipal Corporation) कमिश्नर नरेश नरवाल ने कुछ समय पहले ही करनाल नगर निगम कमिश्नर का चार्ज संभाला है. हुडा के अधिकारी भी इसे अवैध बताकर निर्माण का विरोध कर रहे हैं. वहीं शहर के मौजिज लोग भी नगर निगम के इस अवैध निर्माण पर सरेआम उंगलियां उठा कर निगम की दोगली नीति पर सवालिया निशान लगा रहे हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP